रायपुर:छत्तीसगढ़ में नई शराब दुकानों के विरोध में कांग्रेस ने आज शराब महोत्सव मनाकर सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया”। रायपुर के टिकरापारा स्थित पुलिस ग्राउंड के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान के बाहर ‘शराब महोत्सव’ का पोस्टर लगाकर विरोध जताया।
इस दौरान बैंड-बाजे के साथ कांग्रेसियों ने प्रतीकात्मक रूप से शराबियों को माला पहनाकर स्वागत किया..। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और विधायकों के मुखौटे पहनकर शराब दुकान में आने वाले लोगों की आरती उतारी और उन्हें माला पहनाकर मुफ्त में चखना भी बांटा।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि, प्रदेश में बीजेपी की सरकार को डेढ़ साल हो गए हैं..। भाजपा सरकार हर चीज का महोत्सव मनाती है…। कभी शाला प्रवेश महोत्सव, तो कभी चावल महोत्सव..। अब सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब की 70 दुकानों की संख्या बढ़ाई है, यह भी एक प्रकार का महोत्सव बन गया है।..शराब के दाम भी सस्ते किए गए हैं…। जिसे सरकार एक और महोत्सव की तरह पेश कर रही है..। शराब की गलत नीतियों के विरोध में आज कांग्रेस ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और भाजपा विधायकों के मुखौटे लगाकर प्रदर्शन किया।
विकास उपाध्याय ने कहा प्रदेश में शराब के दाम कम होने से शराबियों के मन में उत्साह है.., शराब दुकानों के बाहर शराबियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। लोगों को नशे में डुबोने का काम भाजपा सरकार कर रही है..। नशा बेचने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। पूरे विश्व में जो नशे उपलब्ध हैं, वे सब छत्तीसगढ़ में मिल रहे हैं। इसके लिए भाजपा को शर्म आनी चाहिए।पूर्व विधायक ने कहा कि, सरकार प्रदेश के नौजवानों को न तो शिक्षा दे पा रही है और न ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिला पा रही है। लेकिन शराब का नशा देकर प्रदेश के लोगों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।
शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता लाल ने कहा कि, हर गली-मोहल्ले में शराब की दुकानें खोली जा रही है। जिस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है..। बच्चे और बहू-बेटियां भी घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं, क्योंकि अगर हर गली और मोहल्ले में शराब की दुकान खुलेगी, तो बच्चों का भविष्य क्या होगा?
प्रदर्शन के दौरान एक शख्स मदिरा दुकान से शराब लेने पहुंचा था…। इसी बीच कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता उसका माला पहनाकर और आरती उतारकर स्वागत करने वाले थे….। तभी उस शख्स ने अपनी जेब से शराब की बोतल और गिलास निकाला,,। सभी के सामने पैग बनाकर शराब गटक ली,,। चखना खाने के बाद उसका तिलक लगा स्वागत भी किया गया। बियुरो रिपोर्ट VCN टाइम्स रायपुर