राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में पुलिस ने 4 युवकों को हेरोईन (चिट्टा) बेचते गिरफ्तार किया है। पुलिस और एंटी साइबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल ने मिलकर ये कार्यवाई की है। इसमें पंजाब से लाई गई डेढ़ लाख की हेरोइन को पुलिस ने जब्त किया है।
शनिवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि कबीर नगर थाना इलाकें में हीरापुर स्थित यदुवंशी चौक के पास कुछ लोग मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखें है। वे उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस की टीम ने 4 लोगों को वहां से पकड़ लिया।
चेकिंग में हेरोइन बरामद
उन्होंने पूछताछ अपना नाम सेवा सिंह, उमेश यदु, हरप्रीत सिंह और शुभम मिलन हीरापुर कबीर नगर के रहने वाले बताये। जिसके बाद टीम के सदस्यों को तलाशी लेने पर उनके पास से 15 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) मिला। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए के करीब थी। पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है।