भिलाई,छग-महतारी वंदन योजना के प्रमाण पत्र में साइन करने के लिए 20 की रिश्वत लेने वाली कांग्रेस पार्टी की पार्षद ईश्वरी साहू के खिलाफ रिसाली के महापौर ने कार्रवाई कि है.महापौर ने पार्षद के सदस्यता को समाप्त करने का आदेश जारी किया है, दरअसल कुछ दिन पहले पार्षद ईश्वरी साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था,
वीडियो साइन करने के लिए 20 रू.लेते हुए दिख रही है. इतना ही नहीं वीडियो में वह इस बात को स्वीकार भी कर रही है ,उनका कहना है कि काम करती है तो ₹20 रुपए लेना कोई गलत नहीं है.. उसके बाद कुछ पार्षदों ने इस मामले की शिकायत करते हुए ईश्वरी साहू हटाने की मांग करते एक ज्ञापन सौपा था, मेयर ने एक्शन लेते हुए उसकी सदस्यता समाप्त कर दी है.