स्पोर्ट्स डेस्क,वीसीऍन टाइम्स,जयपुर-राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। पंत की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले दिल्ली को पंजाब किंग्स ने उनके घरेलू मैदान पर हराया था।
आज आईपीएल 2024 का नौवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया । दिल्ली के कप्तान पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए और दिल्ली को 186 रन का लक्ष्य थमाया। लेकिन दिल्ली 146 रन ही बना पाई।इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया।आईपीएल में राजस्थान लगातार दूसरी जीत है ,