रायपुर। सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में पहला स्थान और देशभर में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले साहेब सिंह होरा ने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता अमरजीत सिंह छाबड़ा ,साहेब सिंह होरा के पिता सतनाम सिंह होरा सहित परिजन उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि साहेब सिंह होरा ने पूरे छत्तीसगढ़ में टाप पर रहते हुए 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया साथ ही देशभर में चौथा स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया .मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने होनहार विद्यार्थी साहिब सिंह को उसके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की..।