कांकेर
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह घटना स्टेट हाईवे क्रमांक 5 पर हुई। सांसद भोजराज नाग की पायलट गाड़ी से एक मोटरसाइकिल टकरा गई।
घटना उस समय हुई जब सांसद भोजराज नाग भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर से कार्यक्रम से लौट रहे थे। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल
तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ में भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक चुनाव में जीत का जश्न मनाकर अपने गांव लौट रहे थे। अभी तक घायल और मृतक युवकों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। सांसद भोजराज नाग खुद अस्पताल पहुंचे और घायल के बेहतर इलाज की व्यवस्था में जुटे हैं।