Sunday, December 15, 2024
Homeछत्तीसगढ़सबके लिए शिक्षा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने विकासखंड स्तरीय...

सबके लिए शिक्षा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन.

तिल्दा-नेवरा,राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला रायपुर द्वारा विकासखंड तिल्दा नेवरा साक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का चिनांकन तथा पंजीयन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के लिए गुरुवार को स्थानीय बी आर सी सी सभा कक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2024-25 के लिए  लिए बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में चयनित ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के ग्राम प्रभारी, संकुल समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य शामिल हुए। ब्लाॅक नोडल भागीरथी पान्से ने बताया कि 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के असाक्षरों का चिन्हांकन किया जाना है? शासन की महती योजना जिसका उद्देश्य एक भी असाक्षर न बचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना है।अनुदेशक जो गाँव/शहर का पढ़ा लिखा व्यक्ति, सेवानिवृत्त कर्मचारी, जनप्रतिनिधि,हाई/हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी आदि कोई भी हो सकता है उसका चयन किया जाना है।

बैठक में  विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही,उन्होंने कहा कि यदि दसवी/ बारहवी के विद्यार्थी यदि दस असाक्षर को पढ़ाएगा और यदि वे परीक्षा में सफल होते हैं तो उस विद्यार्थी को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दस अंक बोनस के रूप में प्रदान किया जाएगा।

विकासखंड स्रोत समन्वयक संतोष कुमार शर्मा ने सभी को कार्यक्रम की सफलता हेतु आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी उल्लास एप डाउनलोड कर एन्ट्री काम 30/06/24 तक पूर्ण कर विकासखंड का नाम रोशन करें। बैठक में कन्या शाला नेवरा,टंडवा,सरोरा,किरना,निनवा,तरपोंगी, सासाहोली के प्राचार्य संकुल समन्वयक और संबंधित संकुल के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक उपस्थित रहे। उल्लास नवभारत साक्षरता के लिए नारा लेखन कर वातावरण निर्माण करने कहा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments