Sunday, August 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़सड़क पर हत्या:बड़े ने छोटे भाई को बोल्डर से कुचलकर उतारा मौत...

सड़क पर हत्या:बड़े ने छोटे भाई को बोल्डर से कुचलकर उतारा मौत के घाट,

पलारी-छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पलारी  थाना इलाके के ग्राम रसौटा में छोटे भाई के द्वारा भाभी से विवाद और मारपीट करने से गुस्साए बड़े भाई ने छोटे भाई को पत्थर से कुचलकर मार डाला।सड़क पर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बड़े भाई ने बेरहमी के साथ पूरे शरीर को कुचल डाला।मृतक का नाम नंदकुमार कोसले (26) है।

जानकारी के मुताबिक  नंद कुमार कोसले रायपुर में रहता था। अभी कुछ दिन पहले ही गांव आया था। वह हमेशा शराब, बीडी़-सिगरेट और सुलेशन सूंघकर नशे में डूबा रहता था। घर में भी लड़ाई झगड़ा करता था,लेकिन घरके  लोग इसे नजर अंदाज कर देते थे।वारदात के पहले नंद कुमार कोसले अपनी भाभी से विवाद करने लगा और हाथपाई पर उतर आया।,जब उसे ऐसा नहीं करने की बात कहते भाभी ने विरोध किया तो वह उसे पीटने लगा। उसकी पिटाई से महिला का सिर फूट गया। वारदात के बाद देवर सड़क तरफ चला गया।

उधर लहूलुहान हालत में घर में बैठी घायल महिला का पति आया तो महिला ने अपने पति को अपनी आपबीती बताई। उसके बाद बड़ा भाई गुस्से मेंआ गया औरअपने भाई को खोजने निकल गया तभी उसका भाई चौक के पास मिल गया।

इस दौरान बड़े भाई ने पास में सड़क किनारे रखे बोल्डर को उठाया और सिर पर दे मारा। इससे छोटा भाई जमीन पर गिर गया।बड़े भाई ने इसके बाद सिर,हाथ-पैर और शरीर अन्य जगहों को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे नंद कुमार कोसले की जान चली गई।मौके पर पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह पहुंचे। इस दौरान आरोपी घर के पास चबूतरे पर बैठा था। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कहा कि मुझे अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है। उसने मेरी पत्नी के पर हमला किया। इसकी वजह से मैंने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments