Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़सीडी कांड में भूपेश बघेल को सीबीआई कोर्ट ने किया बरी, पूर्व...

सीडी कांड में भूपेश बघेल को सीबीआई कोर्ट ने किया बरी, पूर्व सीएम ने कहा- ‘सत्यमेव जयते’

रायपुर की एक विशेष सीबीआई अदालत ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 2017 के कथित सेक्स सीडी मामले में बरी कर दिया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए ये फैसला सुनाया.

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका रायपुर के सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. विशेष मजिस्ट्रेट (सीबीआई) रायपुर भूपेश कुमार बसंत ने बघेल के बरी करने के आवेदन पर विचार किया और उन्हें राहत दी. वरिष्ठ वकील मनीष दत्त ने बताया कि विशेष मजिस्ट्रेट ने कहा कि मामले में दायर आरोपपत्र में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं. कोर्ट के आदेश की कॉपी आज उपलब्ध कराई जाएगी.

सीडी कांड में सीबीआई कोर्ट से राहत मिलने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर  उन्होंने लिखा- “सत्यमेव जयते.”

सीडी कांड में भूपेश बघेल को बरी करने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेसलिखा  ने भी इसे सत्य की जीत बताई. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-” अंततः सत्य की जीत और षड़यंत्र की हार हुई. AICC के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीडी कांड में लगाए गए आरोपों को सीबीआई की विशेष अदालत ने निराधार बताते हुऐ मुकदमे को खारिज कर दिया है.”प्रदेश कांग्रेस संचार विंग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सीबीआई कोर्ट के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा, “सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता.”

भूपेश को लेजाते वीडियो के साथ ]]  एंकर आपको बता दे अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ में एक बहुचर्चित सीडी सामने आया था . जिसे कथित रूप से तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री का बताया गया. इसी दौरान रायपुर के पंडरी पुलिस स्टेशन में तत्कालीन भाजपा नेता की शिकायत पर ब्लैकमेल और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात कॉलर उन्हें ये कहकर परेशान कर रहा है कि बड़े बीजेपी नेता की उनके पास सीडी है. जांच के बाद एक सर्च टीम दिल्ली भेजी गई और वरिष्ठ पत्रकार और बघेल के करीबी सहयोगी विनोद वर्मा को 27 अक्टूबर, 2017 को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था .साथ ही इस मामले में भूपेश बघेल कोभी  गिरफ्तार किया गयाथा . बाद में विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी .लेकिन  7 साल बाद कोर्ट से भूपेश बघेल को पूरी तरह से राहत मिली और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है ,,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments