तिल्दा-नेवरा. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. नौ दिनों तक चलने वाला ये महापर्व देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होती है.
शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. नौ दिनों तक चलने वाला ये महापर्व देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होती है. इस दौरान उपवास,देवी के मंत्रों का जाप और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने की भी परंपरा है. नवरात्रि के पावन दिनों में हर घर में विशेष रूप से कलश स्थापना, अखंड ज्योति और कन्या पूजन जैसी धार्मिक क्रियाएं की जाती हैं.
नवरात्रि में प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना और कलश स्थापना के साथ इस महापर्व की शुरुआत होती है. घटस्थापना भी एक खास और शुभ मुहूर्त में ही की जाती है. फिर अगले नौ दिन तक देवी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. आइए आपको बताते हैं कि इस बार घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा और तिथिनुसार देवी के कौन से स्वरूपों की पूजा की जाएगी.
शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 2024
शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के साथ होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार घटस्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं. पहला मुहूर्त 3 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे से 7:31 बजे तक रहेगा. अगर आप इस शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करने से चूक गए हैं तो फिर दूसरा शुभ मुहूर्त अभिजित मुहूर्त है. यह अबूझ मुहूर्त सुबह 12:03 बजे से लेकर दोपहर 12:51 बजे तक रहने वाला है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है.
शारदीय नवरात्रि 2024 कैलेंडर
नवरात्रि का पहला दिन: 3 अक्टूबर 2024, मां शैलपुत्री की पूजा और घटस्थापना का दिन.
नवरात्रि का दूसरा दिन: 4 अक्टूबर 2024, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का दिन.
नवरात्रि का तीसरा दिन: 5 अक्टूबर 2024, मां चंद्रघंटा की पूजा का दिन.
नवरात्रि का चौथा दिन: 6 अक्टूबर 2024, मां कूष्मांडा की पूजा का दिन.
नवरात्रि.का पांचवां दिन: 7 अक्टूबर 2024, मां स्कंदमाता की पूजा का दिन.
नवरात्रि का छठा दिन: 8 अक्टूबर 2024, मां कात्यायनी की पूजा का दिन.
नवरात्रि का सातवां दिन: 9 अक्टूबर 2024, मां कालरात्रि की पूजा का दिन.
नवरात्रि का आठवां दिन: 10 अक्टूबर 2024, मां सिद्धिदात्री की पूजा का दिन.
नवरात्रि का नौवां दिन: 11 अक्टूबर 2024, मां महागौरी की पूजा का दिन.
विजयदशमी: 12 अक्टूबर 2024, दुर्गा विसर्जन