छतीसगढ़ में एक बार फिर शक ने एक परिवार को तबाह कर दिया। मामला रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोंनडोंगरी है.जहां एक पति के मन में शक इस तरह घर कर गया कि उसने अपना ही परिवार तबाह कर डाला।पति ने चरित्र संदेह में पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार और फिर खुद घर में ही फांसी लगा ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक आरोपी पति अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था।शनिवार रात पति पत्नी के बीच चरित्र पर शक के चलते विवाद हुआ था।प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि घटना की वजह चरित्र पर संदेह और पारिवारिक विवाद बताई जा रही है।
फल बेचने का काम करता था आरोपी
थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि मृतक भरत लाल साहू फल बेचने का काम करता था और उसका परिवार के साथ सोनडोंगरी में रहता है। रविवार सुबह 7 बजे परिवार के लोगों ने थाने में जानकारी दी थी। वहीं इस मामले पर दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
डॉक्टर की रिपोर्ट आने बाद ही चीजें स्पष्ट होगी।आरोपी का पूरा परिवार एक साथ रहता है।परिवार में बेटा बहू के साथ उनकी एक बेटी है जो मानिसक रूप से विक्षिप्त है।दो बेटे और हैं जो बाहर रहते हैं।जब कल रात घटना हुई तब बहू और बेटा दूसरे कमरे में थे।
सुबह के समय जब उनका बेटा सोकर उठा तो उसने पिता की लाश फंदे पर और मां की लाश लहूलुहान हालत में देखी। इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने पड़ोसियों और पुलिस को दी