महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और छत्तीसगढ़ बीजेपी के कद्दावर नेता रमेश बैस को राज्यपाल नहीं बनाए जाने पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने उन्हें रायपुर दक्षिण से अपनी किस्मत आजमा लेने की सलाह दी है। डहरिया ने कहा कि रमेश बैस जी बढ़िया हैं। छत्तीसगढ़िया नेता हैं और छत्तीसगढ़ियों के बारे में सोचते हैं।
डहरिया ने कहा कि अब राज्यपाल से निवृत होकर आ रहे हैं तो उनको सक्रिय राजनीति में आना चाहिए। इससे दक्षिण विधानसभा सीट खाली हुआ है तो उस पर जोर देना चाहिए। किस्मत आजमा लेना चाहिए। साथ ही पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटाने पर कहा कि यहां भी मूसेवाला जैसे कांड हो सकते हैं।
कांग्रेस के पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर शिव डहरिया ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी होती है कि पूर्व विधायकों को सुरक्षा देना चाहिए। पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली गई थी, जिससे कुछ विधायकों की हत्या भी हुई। जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा बिल्कुल निश्चित रूप से देना चाहिए।
मूसेवाला जैसे कांड यहां भी हो सकते हैं- डहरिया
डहरिया ने कहा कि पंजाब के सिध्दू मूसेवाला हत्या कांड के जैसी घटनाएं यहां भी हो सकती हैं। इसलिए भी पूर्व विधायकों की सुरक्षा कम नहीं की जानी चाहिए। शिव डहरिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में BJP के पूर्व विधायकों को पर्याप्त सुरक्षा दी गई थी। सभी जनप्रतिनिधियों को आवश्यकता थी। छत्तीसगढ़ में भी जो पूर्व विधायक हैं, उनको सुरक्षा देना चाहिए।नई सरकार के सुरक्षा हटाए जाने को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा अब मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि कटौती क्यों कर रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत तो है नहीं, लेकिन इस तरह का करना उचित नहीं है। सुरक्षा प्रायोरिटी होती है वह दिया जाना चाहिए।
नव नियुक्त राज्यपाल रामेन डेका के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मैं राज्यपाल का स्वागत करता हु, और पिछले समय हमारी सरकार में आरक्षण विधेयक हम लोगों ने पारित किया था जो अभी तक राज्यपाल जी के यहां लंबित है, आग्रह करेंगे कि उसे पर अपनी समिति दे।