कथा स्थल के बाजू में ही बने अस्थाई हेल्थ कैंप में कई लोग इलाज करा रहे है
रायपुर। भीषण गर्मी से भी भक्तों की आस्था नहीं डगमगा रही है। शिव के धाम अमलेश्वर में चल रही शिव महापुराण कथा सुनने वाले सुबह से ही अपनी जगह बनाने के लिए कथा स्थल पहुंच जाते हैं लेकिन कथा का समय है ठीक दोपहर 1 से 4 बजे और नौतपा का असर रौद्र रूप दिखा रहा है ऐसे में अधिकांश बुजुर्ग डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। हालांकि कथा स्थल पर कूलर व पानी की व्यवस्था की गई है पर भीड़ इतनी अधिक है कि संभाल पाना मुश्किल हो रहा है,धरसीवा के 70 वर्षीय तीरथ राम साहू की मौत हो जाने के बाद व्यवस्था को और माकूल करने आयोजक हरकत में आए।
बता दें अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा कथा कर रहे हैं। शिव महापुराण कथा स्थल अमलेश्वर में भी तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। यहां पर कथा सुनने आए कई श्रोता दस्त सहित डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। वहीं बुजुर्ग लोगों को बीपी की समस्या भी आ रही है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि पानी की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। अमलेश्वर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए अस्थाई कैंप पर बुधवार को दो दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। साथ ही साथ एक महिला को के दस्त के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिट रेफर किया गया है।