वसंत पंचमी के पावन अवसर पर अपने दोस्तों को दें ये शुभकामना संदेश
4 फरवरी यानी आज वसंत पंचमी का पर्व है। यह पर्व छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। वसंत पंचमी के दिन ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। मां सरस्वती की कृपा से ही व्यक्ति को विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है। विद्या हर व्यक्ति के लिए सबसे अधिक महत्व रखती है। यही वजह है कि वसंत पंचमी के दिन लोग मां सरस्वती की पूजा करते हैं। साथ ही इस दिन स्कूलों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दिन मां सरस्वती का पूजन करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। वसंत पंचमी का दिन विद्यार्थियों के लिए खास होता है,विद्या और ज्ञान से ज्यादा मूल्यवान इस दुनिया में कोई भी वस्तु नहीं है।विद्या से हमारा स्वभाव विनम्र बनता है, विनम्रता से सज्जनता आती है। सज्जनता से घर-परिवार और समाज में सम्मान मिलता है।
वसंत पंचमी के पावन अवसर पर अपने दोस्तों को दें ये शुभकामना संदेश
मां सरस्वती का वसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाए सफल
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
पीहू कोटवानी
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक आपको
सरस्वती पूजा का यह त्योहार।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना।
कुंज राजानी कोतमा
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना।
शरद कोटवानी तिल्दा
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो वसंत पंचमी का त्यौहार।
युवराज गोविंदानी धमतरी
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा वसंत के रंग।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
आरव अग्रवाल नेवरा
तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
हार्दिक चंदनानी