Sunday, July 6, 2025
Homeदेश विदेशSpy Cam में देखती थी बेटे- बहू के इंटिमेट पल, पड़ोसियों को...

Spy Cam में देखती थी बेटे- बहू के इंटिमेट पल, पड़ोसियों को भेजा वीडियो, सास का अजीब बहाना!

एक महिला ने अपने बेटे बहू के साथ जो किया वह न सिर्फ हैरान करने वाला बल्कि रिश्तों को शर्मसार करने वाला है. महिला रोजाना अपने ही बेटे बहू के इंटीमेट पलों को स्पाई कैमरे से देखती थी और जब पोल खुली तो उसने इसके लिए बड़ा ही अजीब बहाना बनाया.

मोबाइल कैमरे से लेकर सीसीटीवी कैमरे आने तक मानो दुनिया में किसी की कोई प्राइवेसी ही नहीं बची है. कई बार होटल के कमरे, मॉल के चेंजिंग रूम या वाशरूम के अंदर हिडेन कैमरे से लोगों के प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले सामने आते हैं, लेकिन क्या कोई परिवार का अपना शख्स ऐसे वीडियो बनाने की घटिया हरकत कर सकता है?

हाल में एक महिला ने सीसीटीवी तकनीक का ऐसा ही भद्दा फायदा उठाया कि रिश्ते शर्मसार हो गए. दरअसल ये महिला सीसीटीवी कैमरा से न सिर्फ अपने बेटे बहू के निजीशेयर किया.

पड़ोसियों की बात से सन्न रह गई महिला

ताइवानी पत्रकार जू शेंगमेई ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट शो में यह भयानक कहानी साझा की. हाइप की रिपोर्ट के अनुसार, शादी के बाद कपल लड़के के माता पिता साथ ही रहता था. लेकिन अचानक सबकुछ तब बदल गया जब पड़ोसियों ने बहू को बातचीत में बताया कि- तुम्हारी ननद बताती है कि तुम बिना कपड़ों के कितनी भद्दी लगती हो. इसके बाद उसने सबकुछ बारीकी से बताना शुरू किया तो महिला के होश उड़ गए.

हमने तो तुम्हारा वीडियो देखा है’

जब महिला ने पड़ोसी से पूछा कि तुम्हें ये सब कैसे पता तो उन्होंने कहा कि हमने वीडियो देखा है. इसके बाद महिला भड़ककरअपनी ननद से सवाल करने गई तो उसने बताया कि आपके कमरे में एक सीसीटीवी है और आपकी सास उसमें रोज आपके निजी पलों को देखती हैं.

इस सब से बौखलाई और हैरान महिला ने जब ये सब अपने पति को बताया तो वह भी दंग रह गया और अपनी मां से सवाल करने पहुंचा. लेकिन मां ने तो अजीब ही दावा कर डालाउसने कहा- ‘मुझे कौनसा तुम्हारी जासूसी करनी है. तुम लोगों का हाल में बच्चा पैदा हुआ है और मुझे बस चिंता थी कि तुम उसका ठीक से ध्यान रखते भी हो या नही.

परिवार में इसको लेकर तमाम बहस के बाद कपल ने घर छोड़ दिया और साथ ही कहा- हम आपको किसी भी इसके लिए माफ नहीं करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments