चुनाव तक मोहनलाल संभालेंगे जिम्मेदारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत में लंबे समय से अध्यक्ष रहे श्रीचंद सुंदरानी ने इस्तीफा दे दिया है और अब चुनाव तक मोहनलाल तेजवानी जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यह ऐलान किया गया। चुनाव मार्च तक कराना तय किया है।
फाफाडीह सिन्धु सदन में आयोजित बैठक में आगामी तीन साल के लिए पंचायत के चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त करने सहित सामाजिक संगठन के मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही पिछले बैठकों को और आमसभा में किए गए नियमों के बदलाव के बारे में निर्णय हुआ। बदलाव की शर्त रजिस्ट्रार को भेजे तथा सोशल मीडिया में यदि कोई समाज के अंदर या समाज के विरुद्ध बाहर निंदा करता है तो उस पर नियंत्रण करने के लिए एक अन्य अनुशासन समिति की गई। जिसका संयोजक हरगुन मेघवानी को बनाया गया है।

