एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी है. भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के 7 विकेट से हरा दिया है. मैच की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ये जीत सशस्त्र बलों को समर्पित की. साथ ही कहा कि हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं, इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं… आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे.
पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ, यह जीत सेना को समर्पित..
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है। रविवार को पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा के दौरान जमकर बवाल हो गया। आरोप है कि सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई।बताया जा रहा है कि, पद्मनाभपुर इलाके में रविवार को ईसाई समुदाय के लोग एक मकान में प्रार्थना सभा के लिए जुटे थे। तभी पड़ोसियों ने इसकी सूचना बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दी।
दुर्ग में धर्मांतरण पर बवाल…ईसाई समुदाय ने थाना घेरा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और कोरबा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। कोरबा में वीडियो बना रहे ग्रामीणों को हाथी ने दौड़ा दिया। पसान बस्ती में घर, दीवारें, दुकानों के शटर, बाइक और कार के शीशे तोड़ दिए।दूसरा मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल का है। जहां 170 हाथियों के दल की मौजूदगी है। यहां हाथियों ने 32 किसानों की टमाटर और धान की फसल को रौंदकर खराब कर दिया। एक मकान ढहा दिया। एक युवक हाथी के पैर के नीचे आने से बाल-बाल बचा।इसके अलावा सूरजपुर जिले के तमोर पिंगला एलीफेंट रिजर्व में बेबी एलीफेंट के कीचड़ में खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।।
हाथियों ने 32 किसानों की फसल रौंदकर ग्रामीणों को दौड़ाया..
एशिया कप 2025 के महामुकाबले में रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाक क्रिकेट र्स से दूरी बनाकर रखी. टॉस के वक्त भी सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से नजरें तक नहीं मिलाईं और न ही हाथ मिलाया. ये सिलसिला पूरे मैच चलता रहा.लोगों को उम्मीद थी की मैच के बाद दोनों देश के खिलाड़ी औपचारिक रूप से एक-दूसरे से हाथ मिलाएंगे. लेकिन छक्का जड़कर टीम को .टीम को जीत दिलाने के बाद सूर्या आगे निकल गए और उन्होंने पाक खिलाड़ियों की ओर देखा तक नहीं. पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर इंतजार करती रही. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया
मैच खत्म होने के बाद इंतजार करती रही पाक टीम,
कोरबा जिला में युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नहीं देने वाले 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं युक्तियुक्तकरण के बाद आबंटित स्कूलोें में ज्वाइनिंग नहीं करने वाले कई शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनका 2 महीने का वेतन भी रोका गया है। युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नहीं करने वाले इन शिक्षकों पर जिला एवं संभागीय स्तरीय समितियों में सुनवाई के बाद आवेदनों को अमान्य करने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं करने पर कार्यवाही की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द आबंटित विद्यालयों में उपस्थिति दे कर बच्चों को पढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
4 शिक्षकों को किया गया निलंबित, कईयों का रोका गया वेतन,
तखतपुर-विधायक का जन्मदिन मना रहे कार्यकर्ताओं की जेब काटने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 18 हजार रूपए जप्त कर बीएनएस की धारा 304, 3,5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.जानकारी के अनुसार तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह का जन्मदिन मनाया जा रहा था जन्मदिन के दिन तखतपुर में जगह जगह स्वागत के लिए स्टेज बनाए गए थे और सैकड़ों की संख्या में भीड़ साथ में चल रही थी. भीड़ का फायदा उठाते हुए पाकिट मार लगातार पाकिट मारी कर रहे थे।पुलिस को 40 हजार रूपए की पाकिट मारी होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को दी। अभी दो और पकिटमारो की पुलिस तलाश कर रहहै ..
विधायक का जन्म दिन मनाने आए कार्यकर्ताओं की जेब काटी :2 गिरफ्तार
MP में रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि एक महिला आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।जानकारी अनुसार थाना में नाबालिग पुत्री के अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी।पुलिस ने सायबर सेल रीवा की मदद से अपहृत बालिका को झुंझुनू राजस्थान से बरामद किया। पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि उसकी सगी बुआ, बुआ के प्रेमी दावत अली, दीपक कुमार और अंशू कुमार उसे बहला-फुसलाकर झुंझुनू राजस्थान ले गए, जहां आरोपी अंशू कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
बुआ ने कराया अपनी नाबालिग भतीजी का रेप!
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आस्था और कला का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.शहर के गुढ़ियारी इलाके में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्म शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे. इस दरबार में बाबा बागेश्वर हनुमंत कथा सुनाएंगे. इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है.यह आयोजन अक्टूबर महीने में होगा. 4 अक्टूबर से बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार शुरू होगा और यह 8 अक्टूबर तक चलेगा. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमंत कथा के लिए आयोजकों की तरफ से तैयारी की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी.
रायपुर में बाबा बागेश्वर लगाएंगे दिव्य दरबार, 4 से 8 अक्टूबर तक होगा आयोजन
94 बैच के आईएएस विकास शील को छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। एशियाई डेवेलपमेंट बैंक मनीला से वे रिलीव कर दिए गए हैं। कल उनका फेयरवेल भी हो गया है। अगले हफ्ते उनके रायपुर आने की संभावना है। उधर, उनकी आईएएस पत्नी निधि छिब्बर की जगह नीति आयोग में नई पोस्टिंग हो गई है। वे कल नीति आयोग से रिलीव हो जाएंगी। ये सब काफी आनन-फ़ानन में किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को डीओपीटी से उन्हें वापिस भेजने पत्र भेजा गया है। कल वे वहाँ से रिलीव हुए और उनकी जगह नई नियुक्ति भी हो गई। पता चला है कि विकास शील कल भारत लौट रहे हैं। दो-एक दिन में उनका डेपुटेशन खत्म कर छत्तीसगढ़ लौटने का आदेश भी जारी किया जाएगा ऐसा बताया जा रहा है।