पाकिस्तान ने देर रात जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर समेत कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की, हाालंकि भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया है.इतना ही नहीं भारत की ओर से भी जवाबी हमला किया गया है. पाकिस्तान पर हमले के लिए राजस्थान से फाइटर प्लेन उड़े हैं. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मिसाइलें दागी हैं.भारत ने AWACS को भी मार गिराया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में AWACS को तबाह किया गया है.
पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में उड़ा रहा भारत का डिफेंस सिस्टम
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन अटैक किया है. भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच पाकिस्तान का F-16 फाइटरजेट मार गिराया है. F-16 फाइटर जेट को दुनिया के सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय लड़ाकू विमानों में गिना जाता है.इसकी खासियत है कि यह हल्का, सस्ता और तकनीकी रूप से काफी एडवांस है. इसका निर्माण इस तरह किया गया है कि यह दुश्मन के किसी भी हमले का तेजी से जवाब दे सकता है …
भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का सबसे ताकतवर फाइटर जेट
बलौदाबाजार पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।थाना भाटापारा शहर और साइबर सेल की टीम ने गोवा के बोगमालो में छापेमारी की। आरोपी “खेलो यार”, “आरबीसी 139” और “वीनबज 7” ऐप्स के जरिए आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहे थे।
गोवा से चल रहा था IPL सट्टा रैकेट
दुर्ग जिले में 7 साल केनाबालिग की नहाने के दौरान तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। बच्चा शादी में शामिल होने आया था। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने उतई नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया।पुलिस के मुताबिक, देवेश साहू के घर में शादी हो रही है.. 8 मई को हल्दी का कार्यक्रम था। घर में आए मेहमान सुबह नहाने के लिए शीतला तालाब चले गए। जहां नहाने के दौरान मानस (07) गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।
तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत
रायपुर में एक युवती लूजिना खान के इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट से बवाल हो गया। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उसने पोस्ट किया। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले को लेकर लिखा कि, वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल किया गया। उन्हें वह हीरो नहीं मानती।यह पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
ऑपरेशन सिंदूर पर रायपुर की युवती का विवादित पोस्ट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी 11 हजार से अधिक पंचायतों में एक साल के भीतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नए-नए रिफॉर्म लाकर भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही है। भ्रष्टाचार को रोकने भूमि रजिस्ट्री के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। वे आज सुशासन तिहार के अंतर्गत सूरजपुर जिले के ग्राम पटना में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे।
भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट,पंचायतों में शुरू होगी नई व्यवस्था
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गुरुवार को औचक निरीक्षण के दौरान एक शराब की दुकान में पहुंच गए। शराब की दुकान में मंत्री को देखकर हर कोई हैरान हो गया। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह राजस्व की हानि नहीं होने दे।स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गुरुवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान वह अचानक एक शराब की दुकान का निरीक्षण करने पहुंच गए।
शराब दुकान पहुंचे मंत्रीमें अचानक पहुंच गए स्वास्थ्य मंत्री
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है। रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दे दी है। इस परियोजना पर 3513.11 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह निर्णय बस्तर अंचल के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह परियोजना 140 किलोमीटर लंबी है। इस परियोजना की स्वीकृति से बस्तर क्षेत्र को रेल परियोजना से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल की गई है।
रावघाट प्रोजेक्ट में नई रेल लाइन मंजूर
छत्तीसगढ़ के सुकमा नें सुरक्षाबल और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ को सुकमा, तेलंगाना के सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से चलाया था। सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगा है। कई टॉप लीडर के मारे जाने की आशंका है। इलाके में अभी सर्चिंग अभियान जारी है।
सुकमा में बड़ा एनकाउंटर, संगठन के टॉप लीडर समेत 8 नक्सली ढेर,
छत्तीसगढ़ में अब 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड नहीं मिलेगी। पिछली भूपेश सरकार ने यह योजना शुरू की थी। साय सरकार अब प्रोत्साहन राशि देगी, लेकिन हेलीकॉप्टर राइड की जगह कोई और विकल्प देख रही है। साल 2024 के टॉपर्स भी इनाम का इंतजार कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड नहीं
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चोर कार से 15 हजार का बकरा चुराने आए थे, लेकिन 9 लाख की अपनी लग्जरी अर्टिगा कार जलवा ली। दरअसल, बकरा चुराकर भाग रहे युवकों को मोहनपुर में ग्रामीणों ने रोक लिया। तब युवक कार छोड़कर भाग निकले। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लग्जरी कार में तोड़ फोड़कर आग लगी दी। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।