छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कोरिया जिले में गुरुवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है।बिलासपुर में तेज रफ्तार कार ने राह चलते 2 युवकों को रौंद दिया,जबकि महिलाएं और बच्ची बाल-बाल बच गई। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है.मिली जानकारी के मुताबिक घायलों का नाम गोपी निषाद और रोहित निषाद है। वहीं कोरिया जिले के बैकुंठपुर में भी ड्राइविंग सीख रहे एक युवक ने 8 साल की बच्ची पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी, जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई

बिलासपुर में कार से 2 को उड़ाने का LIVE VIDEO
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में विशेष संरक्षित जनजाति वर्ग की गर्भवती महिला को घर से अस्पताल जाने के लिए महतारी एक्सप्रेस नहीं मिली। जिस कारण उसकी घर में ही डिलीवरी हो गई। उसके बाद उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने पर नवजात की तबीयत बिगड़ गई।उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। लेकिन नवजात को ले जाने के लिए 4 घंटे तक एम्बुलेंस नहीं मिली। जिससे नवजात की मौत हो गई।
न घर में महतारी-एक्सप्रेस आई न अस्पताल में एम्बुलेंस
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रुद्री डैम घूमने आई एक युवती का पैर फिसलने से मुख्य नहर में गिर गई। रुद्री डैम के मुख्य नहर में गिरने के बाद युवती डूबने लगी। गनीमत रही कि पास ही कुछ युवक नहा रहे थे, जिन्होंने तुरंत युवती को नहर में डूबते देखा तो नहर में छलांग लगाकर युवती की जान बचा ली। यह मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।
मोबाइल पर बात करते युवती का फिसला पैर,डैम में गिरी
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शेयर ट्रेडिंग और प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर लोगों को झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांजगीर-चांपा की पुलिस ने 21 साल के ठग को रायगढ़ से अरेस्ट किया है। आरोपी ने जांजगीर-चांपा के व्यक्ति के साथ 1.24 करोड़ रुपये की ठगी की थी।आरोपी सेमिनार के जरिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और खरीदी बिक्री में पैसा लगाकर मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों से निवेश करवाता था।
रायगढ़ से 1.24 करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंप में छात्रों से नमाज पढ़ाने के मामले में एक्शन हुआ है. एनएसएस के सभी 12 कार्यक्रम अधिकारियों को फिलहाल उनके पद से हटा दिया गया है. इस मामले में हिंदू संगठनों समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हंगामा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद सबसे पहले समन्यवक प्रोफेसर दिलीप झा को कॉर्डिनेटर पद से हटाया गया और अब 12 प्रोग्राम ऑफिसर अपने पद से हटाए गए हैं.
यूनिवर्सिटी कैंप में जबरन नमाज पढ़वाने का मामला, एनएसएस अधिकारियों को हटाया गया
आवापल्ली इलाके में बायगुड़ा के जंगल से जवानों ने तीन नक्सलियों को धर दबोचा है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, वायरलेस सेट मय चार्जर, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर और नक्सल पाम्पलेट आदि बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, आवापल्ली थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर मुरदण्डा व बायगुड़ा की ओर निकली हुई थी।
लाल आतंक’ पर फिर चोट: बीजापुर में टिफिन बम के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार
मंत्रिपरिषद की बैठक में परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के हित में निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल एवं विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, सरगुजा/बस्तर/बिलासपुर द्वारा आयोजित परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो परीक्षा अथवा साक्षात्कार में उपस्थित होंगे उन्हें उनके द्वारा दी गई परीक्षा शुल्क की राशि वापस की जाएगी।
साय कैबिनेट के फैसले…PSC स्टूडेंट्स की वापस होगी फीस
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले में EOW -की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार के दिन एसीबी की टीम ने तेंदूपत्ता बोनस घोटाले मामले में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने अशोक पटेल को 23 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेजा है। ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों एजेंसियों ने किसी आईएफएस अफसर को अरेस्ट किया।
तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में 7 करोड़ डकारने वाला IFS अफसर गिरफ्तार,
महाराष्ट्र के जालना जिले में पुलिस ने एक महीने की बच्ची की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस मामले में उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने उसकी हत्या इसलिए की क्योंकि उनकी पहले से ही एक बेटी थी और वे दूसरी बेटी नहीं चाहते थे। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि असरखेड़ा गांव के एक कुएं में 12 अप्रैल को बच्ची का शव मिला था।
बेटे की थी चाहत.. हो गई बेटी, कलयुगी मां-बाप ने उतारा मौत के घाट
मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। टीम ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। विल जैक्स ने 36 रन बनाए, उन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट भी लिए। MI ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। बेहतरीन बॉलिंग के सामने हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

