Sunday, July 6, 2025
Homeशिक्षाT-20 मुकाबले के लिए छत्तीसगढ़ पहुंची टीम इंडिया:रायपुर एयरपोर्ट पर फैंस ने...

T-20 मुकाबले के लिए छत्तीसगढ़ पहुंची टीम इंडिया:रायपुर एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार वेलकम; 1 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 क्रिकेट मैच के लिए टीम इंडिया बुधवार को रायपुर पहुंच गई है। एयरपोर्ट से सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ी जैसे ही बाहर निकले, फैंस का उत्साह बढ़ गया। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लग्जरी बस से कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को होटल ले जाया गया है।

इसी सीरीज के मंगलवार को खेले गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। रायपुर में इस हार का बदला टीम इंडिया ले इस आस में फैंस हैं। 1 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। 30 नवंबर काे मैच से पहले खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

रोहित-विराट नहीं, पर ये सितारे आएंगे नजर
रायपुर में हो रहे T-20 मैच में इस बार रोहित और विराट जैसे स्टार प्लेयर नजर नहीं आएंगे, लेकिन उनकी जगह भारत की युवा ब्रिगेड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने होगी।

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
ऑस्ट्रेलिया टीम : मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, एरन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरनडर्फ, तनवीर सांघा और केन रिचर्ड्सन।

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स को आराम
पांच मैचों की इस सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कई बदलाव किए हैं। स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा गुवाहाटी में होने वाले मैच से पहले ही लौट गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की विजेता टीम के हिस्सा रहे 6 खिलाड़ियों को आखिरी तीन मैचों से आराम दिया गया है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस और शॉन एबट के तीसरे मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटने का प्रोग्राम है।

जम्पा ने वर्ल्ड कप 2023 में 23 विकेट लिए और एक एडिशन में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की । ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। बेन ड्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन चौथे मैच से पहले रायपुर में टीम में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments