दिल्ली की आईपीएल इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है
खेल-डेस्क,नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आईपीएल के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस को 89 रन पर ढेर करने के बाद दिल्ली ने 67 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. दिल्ली की ओर से जेक फ्रेजर मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस को इस आईपीएल में चौथी हार का सामना करना पड़ा है.
गुजरात टाइटंस की ओर से रखे गए 90 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही. पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 25 रन जोड़े. मैकगर्क 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं पृथ्वी शॉ ने 6 गेंदों पर सात रन का योगदान दिया. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे अभिषेक पोरेल ने 7 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली. शाई होप 19 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान ऋषभ पंत 16 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं सुमित कुमार 9 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात टाइटंस की ओर से संदीप वॉरियर ने 2 विकेट चटकाए जबकि स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान ने एक एक विकेट निकाले.
इससे पहले, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. गुजरात टाइटंस टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. राशिद खान ने 31 रन बनाए जबकि साई सुदर्शन 12 रन बनाकर आउट हुए वहीं राहुल तेवतिया ने 10 रन का योगदान दिया. ओपनर रिद्धिमान साहा 2 रन बनाका पवेलियन लौटे. कप्तान शुभमन गिल 8 रन पर आउट हुए. डेविड मिलर ने 2 रन का योगदान दिया. दिल्ली की ओर मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स के खाते में दो दो विकेट गए. दिल्ली कैपिटल्स की 7 मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि गुजरात टाइटंस की सात मैचों में यह चौथी हार है.