भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम पर टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाना है। भारत ने जहां इस टूर्नामेंट में आयरलैंड को हराकर विजय शुरुआत की थी, वहीं पाकिस्तान को सह-मेजबान अमेरिका के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। कोहली से एक बार फिर सभी को उम्मीदें होगी। वहीं, कोहली इस टीम के खिलाफ एक विशेष रिकॉर्ड हासिल करने के करीब हैं।
पिछले पांच मैचों में जड़े हैं चार अर्धशतक
विराट कोहली 2007 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे थे। इसके बाद से वह हर संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेले। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पांच पारियों में 308 रन बनाए हैं। कोहली 2012 से टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हर बार मुकाबला खेले हैं। उनका इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस टीम के खिलाफ टी20 विश्व कप में कोहली अलग ही लय में नजर आते हैं। कोहली ने 2012 टी20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 78 रन बनाए थे, जबकि 2014 में नाबाद 36 रन, 2016 में नाबाद 55 रन, 2021 में 57 रन और 2022 टी20 विश्व कप में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी। यानि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में पिछली पांच पारियों में चार अर्धशतक जड़ चुके हैं। इतना ही नहीं, कोहली चार मैचों में नाबाद लौटे हैं और जब भी वह अविजित रहे हैं भारतीय टीम ने वो मुकाबला जीता है।
पाकिस्तान के खिलाफ 500 रन पूरे करने से 12 रन दूर
कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में 500 रन पूरे करने से महज 12 रन दूर हैं। अगर कोहली रविवार को 12 रन बनाने में सफल रहे तो वह इस टीम के खिलाफ टी20 में 500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। पाकिस्तान ऐसा चौथा देश होगा जिसके खिलाफ कोहली टी20 में 500 रन बनाने का कारनामा करेंगे। भारतीय टीम का यह पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कर चुका है। कोहली ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में 10 मैचों में 488 रन बनाए हैं।
मेलबर्न में कोहली ने खेली थी साहसिक पारी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में जब भी मुकाबले की बात होगी तो 2022 में मेलबर्न में खेली गई ऐतिहासिक पारी की चर्चा सबसे पहले होगी। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई थी। उस वक्त कोहली ने शानदार पारी खेली थी और उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे और कोहली ने भारत को वो मैच जिताया था।