सूरजपुर- सूरजपुर के प्रतापपुर में बरबसपुर के हाईस्कूल में हेडमास्टर रिवाल्वर लेकर स्कुल की शिक्षिका का नशे में मारने पहुंच गया. टीचर ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।अब शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, मामला प्रतापपुर के बरबसपुर के हाई स्कूल मुसलमानपारा का है। वीडियो 21 नवंबर का है। शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया कि, हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक शराब के नशे में राइफल लेकर स्कूल पहुंचे। मुझे अनुपस्थित क्यों किया गया कहते हुए गोली से उड़ाने की धमकी दी।
अनुपस्थित बताने पर धमकी
सुशील कुमार 19 नवंबर को स्कूल नहीं आए थे, इसलिए संकुलवार दैनिक प्रतिवेदन में अनुपस्थित होने की जानकारी भेजी गई। जिस पर उन्हें कारण बताओ सूचना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोटिस भेजा गया। इसलिए उन्होंने मुझे जिम्मेदार माना, इसलिए धमकी देने आ गए थे।
शिक्षिका ने गे बताया कि, इससे पहले भी सुशील कुमार कौशिक की शिकायत सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने बीईओ से की थी। उसमें बताया गया कि, वे हमेशा नशे की हालत में स्कूल में रहते हैं। बच्चों को पढ़ाते भी नहीं हैं। इसलिए इस घटना से मैं डरी हुई हूं। मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं। इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए।
टीचर की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक को निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी को सख्त सजा दी जाएगी। वहीं, इस घटना की शिकायत थाने में भी की गई है। वीडियो भी दिया गया है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।