तिल्दा नेवरा- एक महिला ने तिल्दा थाने के दरवाजे के बाहर अपनी दो महीने की बच्ची के साथ अपने ऊपर घासलेट उड़ेलकर खुद को आग लगा ली।आग लगाने के बाद जलती हुई महिला अपने गोद में दो महीने की दूध मुंही बच्ची के साथ थाने के अंदर आ गई, थाना अंदर पुलिस कर्मियों ने महिला को देखा तो उन्होंने ठाणे में रखी चादर उसके ऊपर डाल आग को बुझा दिया ,लेकिन तब तक महिला और बच्ची दोनों गभीर रूप से झुलस चुके थे ।
तिल्दा थाना प्रभारी एस एस सिंह ने बताया कि महिला नंदनी देवार 25 साल तिल्दा के देवार पारा की रहने वाली है। महिला का अपने पति के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद महिला गुस्सा कर घर से बाहर निकल गई ।
ममाना जा रहा है कि विवाद के बाद महिला ने अपने पास मिट्टी तेल रखा और दौड़ते हुए पुलिस थाने के गेट पर पहुच शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क लिया फिर खुद को आग लगा दी। फिर जिन्दा जलते थाने के अंदर आ गई ,भीतर तैनात स्टाफ ने जब चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे फौरन दौड़कर उसके पास आए।
पुलिस कर्मियों ने कपड़े से लपेटकर महिला और बच्चे के शरीर में लगी आग बुझाई। थानेसे दोनों को तत्काल तिल्दा नेवरा सामुदायिक अस्पताल में लाया गया प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को डीकेएस अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया है।
डाक्टरों ने बताया महिला 21 फीसदी झुलस गई है। वहीं बच्ची के पैरों के पास का निचला हिस्सा भी जल गया है।पुलिस ने महिला के पति नानकून देवार को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।