Sunday, July 6, 2025
Homeदेश विदेशतिहाड़ से निकलते ही संजय सिंह ने दिखाए तेवर, बोले- तानाशाह सरकार...

तिहाड़ से निकलते ही संजय सिंह ने दिखाए तेवर, बोले- तानाशाह सरकार को हटाने का वक्त

संजय सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता अब संघर्ष के लिए तैयार रहें. हमारी पार्टी आंदोलन की कोख से जन्मी पार्टी है और अगर इस देश की हुकूमत को कोई गलतफहमी है, देश के तानाशाहों और भारतीय जनता पार्टी को अगर कोई गलतफहमी है, तो अपनी गलतफहमी को दूर करें. आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता उनके आगे झुकना और रुकने वाला नही है .

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. उन्हें शराब घोटाले में 6 महीने बाद सशर्त जमानत मिली है. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने आजतक से खास बातचीत की. संजय सिंह ने कहा कि ये जश्न नहीं, जंग का समय है, आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार रहेहमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जेल में हैं. हम लड़ाई लड़ेंगे, मिलकर संघर्ष करेंगे और तानाशाह हुकूमत कोहटाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जेल के ताले टूटेंगे, हमारे साथी छूटेंगे.

जब उनसे ये पूछा गया कि क्या लोकसभा चुनाव में आपकी अहम जिम्मेदारी देखने मिलेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तो बाहर निकला हूं, बाकी आम आदमी पार्टी जो भी तय करेगी, वही करूंगा. मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं. समर्पित भाव से हमेशा काम किया है. पार्टी के लिए काम करेंगे.

यह जश्न का नहीं, जंग का समय है. सभी देशभक्त कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार रहें. हमारे क्रांतिकारी साथी @ArvindKejriwal, @msisodia, और @

जेल में हैं. जेल के ताले टूटेंगे, हमारे साथी छूटेंगे!

अरविन्द केजरीवाल ज़िन्दाबाद!!!
आम आदमी पार्टी ज़िन्दाबाद!!!

संजय सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता अब संघर्ष के लिए तैयार रहें. हमारी पार्टी आंदोलन की कोख से जन्मी पार्टी है और अगर इस देश की हुकूमत को कोई गलतफहमी है, देश के तानाशाहों और भारतीय जनता पार्टी को अगर कोई गलतफहमी है, तो अपनी गलतफहमी को दूर करें. आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता उनके आगे झुकना और रुकने वाला नहीं है.

जेल से बाहर निकलकर क्या कमी महसूस हुई जिसे आप पूरा करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आज हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद.केजरीवाल जेल के अंदर हैं. यह आम आदमी पार्टी और हमारे लिए बहुत बड़ी कमी है. तो उस कमी को चार गुना ज्यादा मेहनत करके, एक-एक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर हैं. यह आम आदमी पार्टी और हमारे लिए बहुत बड़ी कमी है. तो उस कमी को चार गुना ज्यादा मेहनत करके, एक-एक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के संदेश को, अरविंद केजरीवाल की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएगा. लोगों को यह बताया जाएगा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा हुआ है. आज तानाशाह सरकार को हटाने का वक्त है

पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार कर लिया है. उनका अपराध क्या है? वे माता बहन को अच्छी शिक्षा, मुफ्त पानी, 1000 रुपये देना चाहते हैं. आप भारत की सर्वश्रेष्ठ सरकार, अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराना चाहते हैं। आप आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार करनाचाहते हैं.

संजय सिंह ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी, उसके नेता, उसके कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं. बीजेपी अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांग रही है. वे केजरीवाल का इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं, वे केजरीवाल से पानी, शिक्षा बंद करने के लिए कह रहे हैं. हमने दिल्ली के स्कूल को दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ इन्फ्रा स्कूलों में बदल दिया. गुजरात में 25 साल तक बीजेपी की सरकार रहने के बावजूद पीएम मोदी को कृत्रिम स्कूल कादौरा करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कानून अलग है क्या? कल को एक मुकदमा मोहाली में लिखा जाएगा, दो दारोगा वहां से आएंगे. एक मुकदमा झारखंड में लिखा जाएगा, तीन दारोगा वहां से आएंगे. एक मुकदमा तमिलनाडु में लिखा जाएगा तो पांच दारोगा वहां से आएंगे और एक मुकदमा बंगाल में हमारी बहन ममता लिखवा देंगी तो वहां से 10 दारोगा आ जाएंगे इनको गिरफ्तार करने. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जेल का जवाब वोट से देना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केजरीवाल का इस्तीफा मांग रही है लेकिन एक साल से मणिपुर जल रहा है तब किसी का इस्तीफा नहीं मांगा गया. संजय सिंह ने कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी का आभार जताया जो उनकी ओर से कोर्ट में दलीले  पेश कर रहे थे. मैंने आज भाभी (सुनीता केजरीवाल) की आंखों में आंसू देखें. इन आंसुओ का बदला ईश्वर लेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments