तिल्दा नेवरा-नेवरा के खाटू श्याम मंदिर का 24 वां स्थापना दिवस शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है,इस उपलक्ष में नगर में शुक्रवार को भव्य ध्वज निशान यात्रा निकाली गई,निशान यात्रा में श्याम भक्त हाथों में निशान लिए खाटू वाले श्याम की जयकारे लगाते नाचते हुए चल रहे थे.. धमाल बैंड के साथ निकाली गई निशान यात्रा में भगवान शिव के विवाह की झांकी आकर्षण का केंद्र रही.।
श्याम परिवार नेवरा के द्वारा प्रतिवर्ष खाटू श्याम मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है.. नेवरा श्री राधा-कृष्ण मंदिर के सामने खाटू श्याम मंदिर की स्थापना 24 वर्ष पूर्व की गई थी। इसी कड़ी में आज सुबह नेवरा खाटू श्याम मंदिर से सुबह श्याम भक्तो के द्वारा बाइक रैली निकली गई थी,शाम को स्टेशन चौक बनिया पारा श्री राधा कृष्ण मंदिर से भव्य आकर्षक निशान यात्रा निकली गई।स्टेशन चौक से शुरू हुई निशान यात्रा हेमू कालानी चौक गुरु नानक चौक अग्रसेन चौक सुभाष चौक गांधी चौक होते हुए खाटू श्याम मंदिर में पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । आयोजन समिति के प्रमुख ने बताया कि शनिवार रात्रि में नेवरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
25 मंई को सुबह श्री खाटू श्याम मंदीर में पुजारी पुखराज शर्मा द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसी कड़ी में संध्या 7 बजे सरस्वती शिशु मंदिर के विशाल प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए विशाल पंडाल में खाटू वाले श्याम जी के लिए आकर्षक मंडप सजाया गया है. मंडप में भगवान खाटू श्याम की प्रतिमा विराजित कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी।पूरी रात श्याम भक्त भजनों के रंग में रंगेंगे। रविवार सुबह 5 बजे भगवान की महा आरती होगी पक्ष सवामणि प्रसाद का भक्तों को वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्याम परिवार के सदस्य पिछले एक सप्ताह से जुटे हुए हैं।