तिल्दा नेवरा के दुर्गा बाडा में होने वाले शहर के सबसे भव्य और बड़े गरबा महोत्सव के लिए गरबा क्लास सिंधी पंचायत भवन में शुरू हो गई है, प्रतिभागियों को नए स्टेप्स सिखाने के लिए..रायपुर की हर्षा ‘गुड्डन’जैसवानी, परमेश साहू. मोइन खान.अनुष्का गेलानी,अंजलि जोतवानी,एव गीता दुम्बानी.. के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है.ट्रेनिंग में पहुंचने वाले प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता है,,
वर्कशॉप अटेंड कर रही ने कहा कि कुछ नया सीखने के उद्देश्य से आई हूं.. तो अनीता व ने कहा कि हर साल दूसरों को में सर्कल में गरबा खेलने देखा, हमें लगा कि हम इस बार सही गरबा सीखकर में सर्कल में उतरे 20 साल से गरबा खेलने वाली मीना तलरिया ने बताया कि कई ऐसी महिलाए है जिन्होंने शादी से पहले गरबा शुरू किया और अब हाल यह है कि उनके बच्चे भी साथ गरबा सीखने वर्कशॉप में आ रहे हैं..
ट्रेनर गुड्डन और उसकी टीम ने बताया कि सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में शहर के सबसे भव्य और बड़े गरबा महोत्सव के लिए हम लोगों के द्वारा प्रतिभागियों को नए-नए स्टेप्स सिखाए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि इस बार सर्कल में प्रतिभागी पुराने स्टेप्स करते हुए तो दिखेगे ही, साथ ही नए और फास्ट स्टेप्स देखने को भी मिलेगा,अनुष्का गेलानी ने बताया कि बेसिक में एक और डोडियो में परफेक्शन हो गया तो पूरा डांस आसान हो जाता है ,पहले के 4 दिन बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है, उसके बाद राउंड और उसके बाद ग्रुप में तालमेल सेट कर, नए स्टेपस सिखाया जाएगा, तीन दिनों तक एक ताली. तीन ताली. रिदा और पैर के स्टेप्स के साथ हाथों में मूवमेंट प्रेक्टिस होगी.
गरबा निर्देशक आयुष कोटवानी ने बताया कि इस बार पिछले सालों के अपेक्षा प्रतिभागियों की संख्या अधिक होने के कारण 8000 फिट का बड़ा गोल सर्कल बनाया जा रहा है..डाली हररामानी एवं रानी कोटवानी ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, साथ ही यह भी बताया कि जिन लोगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है, और ट्रेनिंग ली जा रही है, वही प्रतिभागी ही गोले में भाग ले सकेंगे…|