Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़tilda,स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ नेवरा में विज्ञान मेले का आयोजन.छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक अभिरुचि...

tilda,स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ नेवरा में विज्ञान मेले का आयोजन.छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक अभिरुचि दिखाते मॉडल का किया प्रदर्शन

तिल्दा नेवरापत्रिका न्यूज़ फोटो_ डॉ खूबचंद बघेल शिक्षण समिति द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ तिल्दा नेवरा में  विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में डॉ खूबचंद बघेल शिक्षण समिति द्वारा संचालित सभी 11आत्मानंद विद्यापीठ के छात्र छात्रओ द्वारा अलग-अलग विषयों पर विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया गया।विज्ञान मेले में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों का अवलोकन कर सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

हाई स्कूल स्तर पर आत्मानंद विद्यापीठ देवरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,यह पढने वाले कुणाल आनंद ,अंकुश रात्रे,नेस्वचालित स्ट्रीट लाइट,का माडल बनाया, द्वितीय स्थान भी देवरी को ही मिला छात्रा कुमारी प्रार्थना वर्मा ने सिमित समय में उत्सर्जन तंत्र का माडल बनाया ।तृतीय स्थान सूर्य-ग्रहण और चंद्र ग्रहण, कविता मैरेषा सिलतरा,को मिला | माध्यमिक स्तर पर एयर प्रेशर से विद्युत उत्पन्न करने का यत्र बनाने वाले  लियुश कनौजे जितेश वर्मा आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव प्रथम और  द्वितीय स्थान लेजर होम सिक्योरिटी माडल बनाने वाले नीरज साहू, मयंक बघेल, गुलाब साहू आत्मानंद विद्यापीठ नेवरा को दिया गया । तृतीय स्थान स्थान सोलर पैनल बनाने वाली सृष्टि वर्मा आत्मानंद विद्यापीठ गिरौद ,को मिला ।

इस अवसर पर छ,ग,विशेष रूप से उपस्थित  मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का युग विज्ञान का है,और हमें विज्ञान के देश और समाज को आगे बढ़ाना है ।उन्होंने कहा  इस मेले में सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी गहरी रुचि दिखाई है और सभी ने शानदार प्रदर्शन किया इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हु ।मेले में भाग लेकर मर्डर प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशास्त्री पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गयाइस अवसर पर डॉ खूबचंद बघेल शिक्षण समिति के अध्यक्ष  के के नायक. चोवाराम वर्मा बादल.. संतराम वर्मा, मुरली मनोहर वर्मा, सत्यदेव वर्मा,आरसी वर्मा,कृष्ण मुरारी वर्मा, विश्वनाथ वर्मा राम प्रताप वर्मा जरवे एवं समस्त विद्यापीठ संचालन समिति के सदस्य गण तथा प्राचार्य गण,प्रधान पाठक गण एवं विज्ञान मॉडल के गाइड टीचर शिक्षक गण काफी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments