तिल्दा नेवरा ..आज सावन का तीसरा सोमवार है, शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है, मंदिरों में भगवान शिव के जयकारे लग रहे हैं, तिल्दा के सोमनाथ में भक्तों का ताता लगा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में कांवरियों ने शिवनाथ खारून के संगम स्थल से जल भरकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया..।
सावन के तीसरे सोमवार पर शहर सहित आसपास के सभी शिव मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। भगवान शिव के जयकारों से गूंज रहे मंदिरों में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बिल पत्र सहित अन्य सामग्री से पूजा की।
सोमनाथ में भी भक्तों का तांता लगा रहा. शिवनाथ और खारून नदी के पवित्र संगम स्थल के पास स्थित प्राचीन मंदिर में स्थापित शिवलिंग के प्रति भक्तों की बड़ी अटूट आस्था है.. ऐसे तो दूर-दूर से से लोग परिवार के साथ यहां आते हैं और भगवान शिव का दर्शन करते हैं |लेकिन सावन के महीने में यहां मेले जैसा माहौल रहता है। बारिश के चलते खारून और शिवनाथ का जल उफान पर है.. बावजूद भक्त सगम में डुबकी लगाकर पवित्र जल को लेकर जलाभिषेक कर रहे हैं।