Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़tilda,केक काटकर मनाया गया. अमर शहीद राजा धर्मगुरु बालकदास का जन्म...

tilda,केक काटकर मनाया गया. अमर शहीद राजा धर्मगुरु बालकदास का जन्म उत्सव .

तिल्दा नेवरा-सतनाम आंदोलन के महानायक महान क्रांतिकारी अमर शहीद राजागुरु बालकदास का जन्म दिवस तिल्दा के ग्राम कोटा में को मनाया गया |इस अवसर पर आयोजित जन्म उत्सव महोत्सव में भंडारपुरी गुरु परिवार के गुरु बलवंत साहब किसान नेता जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा शामिल हुए, इस मौके पर गुरु बालक दास पूजा अर्चना कर अतिथियो ने उनके तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया|इस अवसर पर राजागुरु बालकदास का केक काटकर जन्म उत्सव मनाया गया,केक काटने के बाद उपस्थित लोगो ने रजा के जन्म दिन कि एक दुसरे को बदिया दी ,

राजू शर्मा ने कहा गुरु बालक दास परम पूज्य गुरु घासीदास के द्वितीय पुत्र थे ,जिन्होंने कम उम्र में सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया समाज का नेतृत्व किया उन्होंने ब्रिटिश काल में शोषित पीड़ित गरीब मजदूरों की जमीन को ब्रिटिश शासन से वापस दिलाया समाज की स्वाभिमान और प्रतिष्ठा जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ी ब्रिटिश शासन को जमीन का नियम लागू करना पड़ा, वहीं से गुरु बालक दास को राजा की उपाधि मिली, गुरु बालक दास पर आक्रमण करके उसके अंगरक्षक और गुरु पर हमला कर दिया गया गुरु बालक दास संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त किया

गुरु बलवंत साहब ने समाज को दशा और दिशा दी पूजा पद्धति के बारे में जानकारी दी समाज में एकता बनाने का संदेश दिया|सतनामी समाज कोटा की मांग पर सभापति  राजू शर्मा ने रंगमंच एवं भवन के मरम्मत के लिए 2 लाख देने की घोषणा की,कार्यक्रम में जगदीश धीरे,जीवन्नाथ मारकंड, आसाराम जगमोहन कुर्रे, गणपत कैलाश सोनवानी, भागचंद पंसारे, हीरा दास, सोनू जांगड़े, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे,कार्यक्रम को सफल बना ने सतनाम महिला एकता समिति, छत्तीसगढ़िया सतनामी विकास समिति,का विशेष योगदान रहा  कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक गुरुजी भागीरथी पांसे ने किया ;

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments