Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़tilda,गरबा डांडिया इंतजार हुआ खत्म;सार्वजनिक दुर्गा उत्सव में भक्ति और उल्लास के...

tilda,गरबा डांडिया इंतजार हुआ खत्म;सार्वजनिक दुर्गा उत्सव में भक्ति और उल्लास के साथ. 2 लाख वाट के साउंड पर .शुरूहुआ गरबा महोत्सव…

 

तिल्दा नेवरा-साल भर के इंतजार के बाद सार्वजनिक दुर्गा उत्सव दुर्गा बाडा  में गरबा महोत्सव का मंगलवार को भक्ति और उल्लास के साथ शुभारंभ हुआ..lछत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी.सिंधी समाज के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी.भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी.समाज सेवी हीरानंद हरीरामानी,डॉ श्रीचंद तलरिया,  श्यामलाल तेजवानी.हीरानंद वाधवा, सुंदरदास पंजवानी,उद्योगपति घनश्याम अग्रवाल,इंद्र कुमार हररामानी,खेमचंद विरानी, श्यामलाल बालचंदानी.राजकुमार हरिरामानी, किशोर रोहरा , प्रकाश मेघानी,विद्यानद वाधवा, के विशेष उपस्थिति में मां जगदंबे की विशेष आरती एवं पूजा अर्चना कर शुरू हुए गरबा महोत्सव में पहले ही दिन दुर्गा बाड़ा गरबा के उल्लास से सरबोर हो गया।

2 लाख वाट के म्यूजिक सिस्टम पर जब गरबा शुरू हुआ तो प्रतिभागियों के साथ दर्शकों के भी कदम थिरकाने लगे..।गरबा महोत्सव के उद्घाटन के पहले मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का.समिति संचालक मंडल के राजेश कोटवानी, विकास कोटवानी.सागर पंजवानी.जीतू माधवनी.राजेश भागवानी.गुरदीप गेहानी, राजेश जेठवानी. विनोद नशानी. ने दुपट्टा एवं पुष्प हार पहनाकर स्वागत एवं माता के चरणों का मंगल टीका लगाकर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए आयुष कोटवानी ने जैसे ही गरबा शुरू करने का ऐलान किया पूरा गोला प्रतिभागियों से भर गया ,और ‘ढोलिडा.ढोल रे बजा’ मारो …..गुजराती गरबा गाने पर गरबा शुरू हो गया,

उसके बाद नॉन स्टॉपेज माता रानी के भजनों पर प्रतिभागी गरबा करते रहे.. गोले में प्रतिभागियों का जोश देखते ही बन रहा था. गरबा के लिए प्रतिभागी बच्चे भी ड्रेस कोड में दिखे. वही युवक युवतियां भी सज धज कर पहुंचे थे.

.आयुष कोटवानी ने बताया कि इस बार प्रतिभागियों की संख्या अधिक होने के कारण गरबा सर्किल का साइज बढ़ाया गया है..।हजारों दर्शकों की भीड़ में सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम है निगरानी के लिए कोने-कोने में सीसीटीवी लगाए गए हैं..। प्रतिभागियों के एनर्जी के लिए ग्लूकोस फ्रूटी एवं एनर्जी ड्रिंक के भी इंतजाम किए गए हैं..गरबा प्रतिदिन रात 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक चलेगा ,

जमकर हुई आतिशबाजी.
गरबा शुरू होते ही ग्राउंड में आतिशबाजी भी शुरू हो गई. आसमानी आतिशबाजी कि चमचमाती छटा को देख दर्शक.रोमांचित होते रहे.. सतरंगी सितारे और गोल गुब्बारे के साथ चाँद और तारो की आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments