तिल्दा नेवरा गायत्री शक्तिपीठ नेवरा में गुरु-शिष्य परंपरा का विशेष पर्व गुरु पूर्णिमा सोमवार को धूमधाम से मनाया गया ,इस अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ हुआ जिसमें गायत्री परिवार से जुड़े 250 से भी अधिक सदस्यों ने हवन कुंड में पूर्णाहुती देते हुए विश्व शांति की कामना की..
गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी टीकाराम वर्मा ने गुरु महिमा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा द्वारा प्रदत शिक्षाओं से अवगत कराया.उन्होंने गुरु को किए जाने वाले समर्पण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में किसी योग्य पुरुष को जान समझकर गुरु बनाना चाहिए, हमारे भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य का संबंध सहयोगी और साझीदारी स्तर पर बनाया जाता है
इस मौके भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया कार्यक्रम का समापन एम,आर कुरुवंशी ने आभार व्यक्त कर किया|इस मौके पर समाजसेवी जय नारायण अग्रवाल विशेष रुप से उपस्थित थे