तिल्दा-नेवरा -अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर ररूहा राम वर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 01 से नशा मुक्ति के लिए प्राचार्य राजेश चंदानी प्रधान पाठक विनोद वर्मा के मार्गदर्शन में जागरूकता रैली निकाली गयी।रैली में समाज सेवक प्रकाश मेंघानी, स्वास्थ्य विभाग के डॉ प्रवीण शर्मा, बांस टाल स्कूल के हेड मास्टर भागीरथी पान्से के साथ स्कुल स्टाफ शामिल हुआ| रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया..
बच्चों ने किया जागरूक
रैली में बच्चे “नशे की दावत मौत की दावत” “मद्यपान दुर्घटना है, साहब कुछ ना बचना है” “बाप शराब पिए बच्चे भूखे मरे” “नशा मुक्त हो जीवन सारा सुख समृद्धि हो उजियारा” “टूटे सपने टूटी आशा मद्यपान से मिली निराशा” “जो नशे का हुआ शिकार उसने फूंक दिया घर बार” जैसे कई संदेश लिखे बेनर और तख्ती हाथो में रखे हुए थे।जो लोगों को यह बता रहे थे कि किस तरह से नशा उनके जीवन को,उनके परिवार को और समाज को बर्बाद कर रहा है| बीच -बीच में बच्चे नारे लगाकर लोगों को नशामुक्ति का संदेश देते हुए चल रहे थे।
स्कूल परिसर से प्रारंभ हुई रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः स्कूल में आकर समाप्त हुई जहां बच्चों को नशा करने से क्या-क्या दुष्परिणाम होते हैं इस पर विस्तृत रूप से जानकारी हेड मास्टर विनोद वर्मा एवं सविता मैडम के द्वारा दी गई इस अवसर पर सभी बच्चों को नशे से दूर रहने शपथ दिलाई गई ।

