शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के.जी.पी राईस मिल के संचालक नेवरा निवासी कचरूलाल अग्रवाल का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। सीधे सरल स्वभाव के धनी 71 वर्षीय स्व. कचरूलाल अग्रवाल के निधन से शहर के लोग गमगीन है|
वे मोनू अग्रवाल के पिता नरेंद्र अग्रवाल के भाई एवं सतीश अग्रवाल के चाचा थे| उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे नेवर सार्वजनिक अग्रवाल श्मशान घाट में किया जाएगा…|