गजानन अप की उल्टी गिनती शुरु..पुलिस खातों को खंगालाने में लगी. संचालक और उनके गुर्गो पर कड़ी नजर..|
टीआई मुकेश शर्मा ने कहां की शहर में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे गुंडो के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी,
तिल्दा नेवरा -महादेव सट्टा एप के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बाद अब पुलिस और इडी के निशाने पर तिल्दा का सट्टा किंग और उसका पुत्र निशाने पर आ गया है..|बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इसके काले कारोबार को उजागर करने वाली है। बताया जा रहा है कि तिल्दा से बैठकर पूरे देश में गजानन एप के नाम से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले सट्टा किंग को घेरने के लिए पुलिस जल बिछना शुरू कर दिया है,पुलिस उनके गुर्गो पर पैनी नजर रखे हुए है.पुख्ता सबूत मिलने के बाद सभी को सलाखों के पीछे पहुंचाकर पुलिस चार साल पहले झूठन धोने वाले करोडपति सट्टा किग तक पहुंचेगी।
तिल्दा पुलिस से लेकर राजधानी रायपुर मैं बैठे बड़े पुलिस अफसरो को अपनी जेब में रखने का दावा करने वाले, नंदलाल लालवानी के द्वारा जिन अलग-अलग नामो के खातों से जो लेनदेन की गई है. उन खातों को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। पुख्ता सबूत मिलते ही पुलिस उसके गिरेबान तक पहुंचने में देर नहीं करेगी..। पुलिस अफसरों का दावा है कि जल्द ही तिल्दा में सट्टा संचालक की गिरफ्तारी होगी।
टेक्नोलॉजी के इस आधुनिक जमाने में जहां एक तरफ चीजें आसान हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसी का इस्तेमाल कर कुछ बदमाश किस्म के लोग अपने गलत इरादों को अंजाम दे रहे हैं.. आए दिन सट्टेबाजी कि खबरें सामने आती रहती हैं.. खासकर बैटिंग यानी सट्टेबाजी ऐप्स की जिस तरीके से बाढ़ सी आ गई है.. उसने लोगों को ऐसा नशा चढ़ाया है जिसने अच्छे-खासे घरों को बर्बाद कर दिया है..देशभर में ऐसे तमाम ऐप खुलेआम चल रहे हैं.. लेकिन जिम्मेदारों को कोई सूध नहीं है..और जब ये ऐप के लोगों को लूटकर मालामाल हो चुकी होती है . तब सरकारें जागती हैं और जांच की प्याली लोगों को पिलाती हैं और राजनीति चमकाती नजर आती हैं.. महादेव ऐप कि तरह आज एक बार फिर ऐसे ही एक ऐप गजानन पर बहस मची है..जिसके मालिकान 200 करोड़ से भी अधिक का चूना लगाकर,आलीशान बंगलो और फार्म हाउसों में ऐश कर रहे हैं और राजनेता राजनीति चमका रहे हैं..
रायपुर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराध करने वाला व्यक्ति कितना भी पहुंच वाला हो.पैसे वाला हो.लेकिन कार्य करके कानून से नही बच सकता है,पुलिस सबूतों के आधार पर कार्रवाई करती है,सबूत मिलने पर जब पुलिस कार्रवाई करेगी तो ना उनको पैसा कम आएगा ना पहुंच..ऐसे अपराधियों का एक ही ठिकाना होता है जेल..।
उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि जब तक ठीक समय चलता है अच्छे से दिन गुजरते हैं, लेकिन जब बुरा समय आता है तो, उंट पर बैठे व्यक्ति को भी कुत्ता काट देता है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सट्टे के पैसों की लेनदेन को लेकर हुई दो गुटों के बीच मारपीट की घटना के बाद जिस प्रकार तिल्दा थाने में पुलिस के सामने थाने के अंदर गजानन एप के संचालक पिता पुत्र के द्वारा हंगामा कर छाती पीट-पीट कर जिस प्रकार गाली-गलौज और धमकी दी जा रही थी उस वीडियो के आधार पर पुलिस बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में है।
टीआई मुकेश शर्मा ने कहां की शहर में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे गुंडो के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी,थाना में हुए हगमे को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी काफी नाराज हैं.. उधर सटोरिया से पीड़ित परिवार के लोग शहर वासियों से मिलकर एक जुलूस निकालने वाले हैं। यह लोग पुलिस को ज्ञापन भी सौंपेंगे…
वीसीएन टाइम्स छत्तीसगढ का ‘सर्वश्रेष्ठ हिंदी पोर्टल वेब न्यूज चैनल है । खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।