Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़tilda,शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, घटस्थापना के लिए मिल रहा सिर्फ इतना...

tilda,शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, घटस्थापना के लिए मिल रहा सिर्फ इतना समय

Shardiye navratri Ghatsthapna Muhurt: शारदीय नवरात्रि आज से प्रारंभ हो रहे हैं. नवरात्रि में पहले दिन यानी प्रतपदा तिथि पर घटस्थापना की जाती है. घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है. 15 अक्टूबर को यानी आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक है.

आश्विन शुक्ल पक्ष के शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो चुके हैं. इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होंगे और दशहरे के साथ 24 अक्टूबर को इसका समापन होगा. इसे शक्ति प्राप्त करने की नवरात्रि भी कहा जाता है. नवरात्रि का शुभारंभ प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के साथ होता है. घटस्थापना में देवी के नाम का कलश स्थापित किया जाता है. इसके बाद ही व्रत और देवी के स्वरूपों की पूजा आरंभ होती है. आइए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि में आज घटस्थापना का मुहूर्तक्या है.

घटस्थापना का मुहूर्त क्या है? (Navratri 2023 Ghatsthapna muhurt)
नवरात्रि में घटस्थापना नवरात्रि के प्रथम दिन प्रतिप्रदा तिथि पर की जाती हैघटस्थापना अभिजीत मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है. अभिजीत मुहूर्त 15 अक्टूबर यानी आज सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक है. आप 46 मिनट की इसअवधि में घटस्थापना कर सकते हैं.

घटस्थापना की विधि (Navratri 2023 Ghatsthapna vidhi)
कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. इसलिए शुभ कार्यों से पहले कलश स्थापित करना अनिवार्य है. नवरात्रि में देवी दुर्गा की पूजा से पहले कलश स्थापित किया जाता है. इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नानादि के बाद व्रत-पूजा का संकल्प लें. इसके बाद पूजा स्थल की साफ-सफाई करें, जहां कलश में जल भरकर रखा जाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments