तिल्दा नेवरा =सावन का पवित्र महीना मंगलवार से प्रारंभ हो गया, श्रवण के पहले ही दिन मंदिरो में आस्था का सैलाब देखने को मिला, बड़ी संख्या में श्रद्धालु आरती में शामिल हुए, शहर व आसपास के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, बता दे इस बार 19 साल बाद श्रवण अधिक मास होने से पूरे दो माह भक्ति का उल्लास से छाएगा..
भगवान भोलेनाथ की आराधना उपासना को समर्पित पावन सावन मास के पहले दिन शिव मंदिर और शिवालयों में भक्तों की भीड़ दिखी.. हर-हर महादेव के साथ बोल-बम के जयकारों से मंदिर गुंजायमान होते रहे.. तिल्दा के सोमनाथ मैं शिवनाथ और खारुन नदी के पवित्र संगम स्थल पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पट रात 3 बजे से ही खोल दिए गए थे,
यहां बड़ी संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने दिव्य शिव लिग कि पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किया |आसपास के गांव से कांवर यात्रा लेकर पहुंचे कांवरियों ने सोमनाथ के पवित्र संगम स्थल में डुबकी लगाकर भगवान शिव पर जल चढ़ाया..