बहोश पति-पत्नी को RPF ने तिलदा रेल्वे स्टेशन पर उतारकर, उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,,
तिल्दा नेवरा-कानपूर से ट्रेन से बेटी घर रायपुर लौट रहे पति-पत्नी जहरखुरानी का शिकार हो गए।दोनों को बहोशी की हालत में तिल्दा नेवरा स्टेशन पर RPF थाना प्रभारी ने उतारकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है, बताया जाता है कि टीटी के द्वारा दोनों के बेहोश होने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई..उसके बाद कमर्शियल कंट्रोल के द्वारा इस संधर्भ में तिल्दा आरपीएफ पुलिस को जानकारी दी गई..दोनों के बेहोशी हालत में होने के कारण अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनके साथ किस तरह कि घटना घटी है,लेकिन महिला के पैर से पायल गायब होने से यह स्पष्ट हो गया है कि जहर खुरानी के बाद दोनों को लूटा गया है। सामने सीट बैठे यात्रियों के मुताबिक दोनों को एक व्यक्ति ने चाय पिलाई उसके बाद दोनों बेहोश होकर अचेत हो गए, घटना अनूपपुर -पेंड्रा के बीच की बताई जा रही है।पुलिस को दोनों के होश में आने का इंतजार है..|

मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा बेमता निवासी राजेंद्र साहू. पत्नी कुमारी साहू के साथ लगभग 3 महीने पहले कमाने खाने कानपुर गया हुआ था।राजेंद्र की चार बेटियां है सभी की शादी भी हो चुकी है,बेटा नहीं होने के कारण तीजा मनाने दोनों बेटी के पास कानपुर दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस से रायपुर आ रहे थे। रायपुर में रहने वाले दामाद श्रीपाल साहू ने दोनों की बोगी नंबर S-2 में ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन कराई थी. दोनों अपने सीट पर रात का सफर पूरा करने के बाद सुबह उठकर एक ही सीट पर बैठ गए|इसी बीच शहडोल से एक मोटा लंबा व्यक्ति उनके डिब्बे में चढ़कर उन्हीं के सीट पर पेंड्रा जाने की बात कहकर साथ में बैठ गया।उसके बाद दोनोंआपस में बात करते रहे..।
इसी बीच अनूपपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो उक्त व्यक्ति प्लेटफार्म पर उतरा और चाय पीते हुए,राजेंद्र और उसकी पत्नी के लिए भी चाय लेकरआया. पहले तो दोनों ने चाय पीने से इनकार कर दिया लेकिन बाद में दोनों उनके बातों में आ गए और चाय को अपने हाथ में लेकर पी गए,कुछ ही देर में दोनों बेहोश होकर अचेत हो गए..। कुछ देर तक चाय पिलाने वाला व्यक्ति उनके साथ बैठा रहा लेकिन पेंड्रा स्टेशन आते ही वह उतरकर चला गया। उधर सामने सीट पर बैठे लोगों ने जब दोनों की हालत देखी तो टीटी को बुलाकर सारी बात बता दी। टीटी ने पहले दोनों को उठाने का प्रयास किया लेकिन वे दोनों बेहोशी की हालत में होने के कारण कोई जवाब नहीं दे पाए,इस दौरान ट्रेन उसलापुर स्टेशन से रवाना होचुकी थी , तब टीटी ने कंट्रोल रूम को बताया कि एस 2 में लोअर बर्थ 17 और 20 नंबर पर एक महिलाऔर पुरुष बेहोशी हालत में अचेत पड़े हुए हैं..बेहोशी के दौरान राजेंद्र की मोबाइल पर दो-तीन बार घंटी बजती रही। दरअसल जो कॉल राजेंद्र मोबाईल पर आ रहा था वो काल उसका दामाद कर रहा था उसकी टिकट पर भी एड्रेस प्रूफ में वो ही फोन नंबर अंकित था..तब सामने बैठे यात्रियों ने उस नंबर पर कॉल बैक कर राजेंद्र और उसकी पत्नी के बेहोश होने की जानकारी दी।
उधर कंट्रोल रूम को जानकारी मिलने के बाद कमर्शियल कंट्रोल रूम से तिल्दा आरपीएफ पुलिस को दंपति के बेहोश होने की जानकारी दी गई.गाड़ी रुकने के बाद तिल्दा नेवरा आरपीएफ थाना प्रभारी देवेंद्र शास्त्री ने बेहोश दंपति को स्टेशन पर उतारा और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में ले जाकर भर्ती कराया।दूसरी तरफ राजेंद्र के बेटी ने अपने चाचा जो की बेमता में रहता हैं को भी दे दी, खबर मिलने के बाद राजेंद्र का भाई अन्य रिश्तेदारों के साथ बाइक से स्टेशन पहुंच गया,उसे बताया गया कि दोनों को अस्पताल भेजा गया है .श्री शास्त्री ने बताया कि बेहोशी के कारण दोनों से कोई पूछताछ नहीं हो सकी है, होश आने के बाद बयान के आधार पर जीआरपी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उधर कुमारी कि बेटी ने बताया कि माँ के पैर से पायल और राजेंद्र की जेब में रखे रुपए गयब है, माना जा रहा है कि बेहोश करने के बाद दोनों से लूट की गई है फिलहाल पुलिस दोनों के होश में आने का इंतजार कर रही है