इंदर कोटवानी कि विशेष रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला सौरभ चंद्राकर इन दोनों ED के रडार पर है। दुबई में बैठकर सौरभ अपने साथी रवि उप्पल के साथ ऑनलाइन सट्टे का धंधा चला रहा है।ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चलाने वाले सौरभ चंद्राकर को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ढूंढ रही है। एक दिन पहले शुक्रवार को ही रायपुर, कोलकाता, भोपाल, मुंबई के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी के बाद 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई।लेकिन इस तरह का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले और भी कई लोग हैं|जिनकी खबर पुलिस होने के बाद भी अंजान बनी हुई है, इनमे एक ऑनलाइन सट्टे का कारोबारी तिल्दा में बैठा हुआ है.। जो तिल्दा से बैठकर पूरे देश में गजानन एप का संचालन करता है।और तिल्दा शहर सहित पूरे इलाके में डॉन की तरह घूम रहा है…।इसने 5 साल में सट्टे के कारोबार में 200 से भी अधिक करोड रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित कर ली है।
4 साल पहले पकड़ा चाय बेचकर हो था जूठन..
तिल्दा में रहने वाला यह सटोरिया 5 साल पहले स्टेशन चौक के पास बड़ा और चाय बेचकर लोगों का जूठंन धोता था .. बाद में यह मुंबई से संचालित होने वाले रतन खत्री के सट्टे कारोबार से जुड़ गया। धीरे-धीरे इस व्यक्ति ने सट्टे का जाल शहर सहित आसपास में फैलाया और फिर ऑनलाइन सट्टे से जुड़ गया। इसी बीच इन्होंने गजानन एप के नाम से ऑनलाइन सट्टा कारोबार शुरू किया,और देखते ही देखते इसके सट्टे का कारोबार पूरे देश में फैल गया,आज EDऔर पुलिस महादेव एप के नाम से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले सौरव चंद्राकर और रवि उप्पल के ठिकानों पर छापा मारकर कार्रवाई का दावा कर दोनों के विरुद्ध वारंटी जारी कराने बात कहकर विदेश से लेन कि बात कहरही है।
लेकिन इस तरह के ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले कई और कारोबारी है,ऐसा ही एक कारोबारी तिल्दा में भी बैठा हुआ है… जिसने कई परिवारों को तबाह कर 5 सालों में 200 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति अर्जित कर ली है ..तिल्दा में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वाले इस व्यक्ति के कई गुर्गे गोवा, पुणे ,सहित विदेशों में बैठे हुए हैं। किसी समय एक कच्चे मकान में रहने वाले,इस सटोरिया ने करोड़ों की लागत सेआलीशान घर बनाने के साथ, कई जगहों पर जमीन खरीद ली है ,और फार्म हाउस बना लिए हैं।यह सटोरिया अब तो लोगों को धमकी देने से पीछे नहीं हटता, बताया जाता कि कुछ दिन पहले यहां एक थानेदार आया था जिनको इन्होंने धमकी दी थी कि यदि उनके या उनके किसी गुर्गे के ऊपर कार्रवाई करने की कोशिश की गई तो वे उनका तत्काल तबादला कर देंगे । तिल्दा में ऑनलाइन चल रहे सट्टे के बारे में पुलिस को भी जानकारी है,लेकिन लक्ष्मी के सामने सभी के सिर झुके हुए हैं। E.D के अधिकारी यदि तिल्दा में इस कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई करेगे तो करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हो सकता है।