तिल्दा नेवरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बादग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 7 बजे उरकुरा निवासी प्रेमलाल निर्मलकर अपनी बाइक से मढ़ी निवासी सनत कुमार साहू के साथ तिल्दा की ओर आ रहे थे, तभी तुलसी के पास तिल्दा से खरोरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहा सनत बाइक सहित हाईवा के नीचे घुस गया।
हाईवा चालक कुछ दूर तक दोनों को घसिटते हुए आगे बढ़ गया , जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आकर्षित लोगों ने खरोरा तिल्दा राज मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है । पुलिस मौके पर पहुंच गई है।इस मार्ग पर आवागमन इतना बढ़ गया है कि, लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा होती है। शाम को चालकभारी वाहनों कॉटेज रफ्तार से हॉर्न बजाते हुए फर्राटे के साथ आगे बढ़ जाते हैं। इस सड़क पर ब्रेकर नहीं होने के कारण इसके पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है।