तिल्दा नेवरा -नौ दिनों तक चले नवरात्र का बुधवार को जोत-जवारा विसर्जन के साथ समापन हो गया। शक्ति की भक्ति शहर की सड़कों पर दिखाई दी। मौका था जोत-जवारा विसर्जन का। माता के भक्त इसमें सांग लेकर शामिल हुए और अपनी भक्ति प्रकट की।जोत जवारा विसर्जन शोभायात्रा गांव-गांव में आज धूमधाम से निकाली गई।कई भक्तों के द्वारा अपने घरों पर जोत प्रज्वलित किए गए थे। जिसे जस गीत सेवा के माध्यम से स्थानीय तालाबों पर विसर्जन किया गया।
नेवरा महामाया मंदिर से शुरू हुई जोत-जवारा यात्रा नेवरा बड़े तालाब पहुंचकर समाप्त हुई। इस बीच भक्त सांग-बाना का प्रदर्शन करते रहे। जीवंत झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए,नेवरा बड़े तालाब के साथ ही,मौली मंदिर,से जोत-जवारा विसर्जन यात्रा निकली गई,माता के भक्त,सेवा जसगीत की धुन पर नाचते-गाते मांदर की थाप पर झूमते हुए चल रहे थे,पीछे माता के भक्त नगे पाव सर पर ज्योत लिए धीरे धीरे बढ़ रहे थे,तिल्दा बस्ती तालाब में भक्तों ने श्रद्घा के साथ जोत जवारा का विसर्जन किया।रामनवमी और नवरात्र के समापन अवसर पर शहर के हर हिस्से में भंडारे का आयोजन किया गया।