तिल्दा नेवरा
तिल्दा नेवरा निकाय-चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।22 वार्डों के लिए जारी की गई पार्षद प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस ने 15 से भी अधिक नए प्रत्याशियों को मौका दिया है.. रात 10 बजे कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जैसे ही जारी की. प्रत्याशियों के समर्थक सड़कों में आ गए और जमकर आतिशबाजी करते हुए कांग्रेस जिंदाबाद का नारा लगाते हुए प्रत्याशियों को अपने कंधो पर बिठा दिया.. वार्ड पांच के प्रत्याशी राजेश कोटवानी के समर्थकों ने उनके निवास और गुरुनानक चौक पर जबरदस्त आतिशबाजी करते हुए कांग्रेस के पक्ष में नारेबाजी की. इस मौके पर राजेश ने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव जीतकर वार्ड वासियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे.. वार्ड 16 में भी कांग्रेस प्रत्याशी किरण बाला नायक के समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया.. वार्ड 6.7.13, 14 और 21 में भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों ने आतिशबाजी करते हुए प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद दिया .आईए अब जानते हैं नगर साकार के लिए किस वार्ड से किसे प्रत्याशी बनाया गया है..
वार्ड क्रमांक 1 -दिनेश सोनी. वार्ड-क्रमांक 2-जितेंद्र ध्रुव,वार्ड क्रमांक 3- विजय चदंनानी,वार्ड क्रमांक 4-दशरथ डहरिया, वार्ड क्रमांक 5-राजेश कोटवानी, वार्ड क्रमांक 6-कोमल मेघानी. वार्ड क्रमांक 7 मोती हिंदूजा, वार्ड क्रमांक 8 स्वेजा परवीन, वार्ड क्रमांक 9-पवन बघेल ,वार्ड क्रमांक 10- हेमलाल साहू,वार्ड क्रमांक 11दुर्गेश साहू ,वार्ड क्रमांक 12-माया वर्मा ,वार्ड क्रमांक 13 -रितु हरिरामानी, वार्ड क्रमांक 14-नामदेव धृत लहरे, वार्ड क्रमांक 15-सोनू मारकंडे,वार्ड क्रमांक 16 -किरण बाला नायक,वार्ड क्रमांक 17- नरेश दास मानिकपुरी, वार्ड क्रमांक 18-पूर्णिमा सेन,वार्ड क्रमांक 19- दिलीप देवांगन,वार्ड क्रमांक 20 –नरोत्तम यदु,वार्ड क्रमांक 21 -रजनी मंडले,,वार्ड क्रमांक 22 पूनम टंडन का नाम शामिल है ..आज कांग्रेस और भाजपा के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशी रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे.. नामांकन दाखिले का आज अंतिम दिन है. नामांकन दाखिले के साथ ही चुनावी शोरगुल तेज हो जाएगा..