तिल्दा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन व्यक्तियों की कहानी सुनेंगे तो आप भी सन्न रह जाएंगे.. थाने में बैठे ये तीन आरोपी कोई आम अपराधी नहीं है बल्कि यह नकली सोने को असली बताकर बेचने वाले महा ठग हैं..
तिल्दा नेवरा ,,नकली सोने को असली बताकर तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को तिल्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,वही गैंग का मुख्य सरगना अभी फरार है..|ये सभी नकली सोने को असली बताकर लोगों को चुना लगाते थे ,लेकिन इस बार इन लोगों का दांव उल्टा पड़ गया और पुलिस ने इन को दबोच लिया.. पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपी भिलाई क्षेत्र के रहने वाले हैं.. तीनो आरोपी इसके पहले मारपीट छेड़खानी व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं.. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4.15000 नगद नकली सोने के जेवरात एक मोबाइल और दो पहिया वाहन भी जप्त की है.. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा से 9 किलोमीटर दूर ग्राम किरना निवासी होमेश सोनी की गांव में कपड़े की दुकान है ,साथ ही सोने चांदी के जेवर भी बेचता है..

होमेश के बताए अनुसार 2 जून की सुबह 9 बजे उसकी मोबाइल पर 826064 3316 नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे काल कर बताया कि खुदाई में उसे सोना मिला है जिसे वह बेचना चाहता है. होमेश की माने तो उन्होंने जेवर खरीदने से इंकार कर मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया,, बावजूद 6 दिन बाद 8 जून को उसी अज्ञात व्यक्ति ने उसी मोबाइल नंबर से सोनी को फिर से काल कर कहा कि आप पहले सोने के जेवर को देख लेवे शुद्ध सोना होने का विश्वास दिलाकर उसे अपने झांसे में ले लिया और तिल्दा स्टेशन चौक की एक होटल पर बुलाया,, कुछ ही देर में होमश सोनी उनके बताए पते पर पहुंच गया, दोनों के बीच बातचीत होने के बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने जेब में रखे सोने का हार निकालकर उनके हाथ में दे दिया , जिसे देख सोनी ने स्वीकार किया कि सोना असली है, लेकिन वह आते वक्त रुपया साथ लेकर नहीं आया था इसीलिए उन्होंने हार को वापस कर दिया.. दो दिन बाद 10 जून को एक नए मोबाइल नंबर 720 58 49 781 से सोनी ककी मोबाईल पर काल आया,रिसीव करने पर उस व्यक्ति में बताया कि वह हार लेकर तिल्दा स्टेशन चौक पर उसी होटल में पहुंच गया हैं, उमेश ने बिना देर किए गल्ले में रखे रुपए उठाएऔर तिल्दा आ गया, इस बार उस अज्ञात व्यक्ति के साथ एक और व्यक्ति था जिसे उसने अपना भाई बताया वह उसे होटल से कुछ दूर ले गया और दानेदार सोने का हार निकालकर उसे दे दिया,, उस एवज में उन्होंने 4लाख18 हजार नकद उस व्यक्ति को दे दिए, रुपए मिलने के बाद बिना रुके दोनों व्यक्ति स्टेशन की तरफ चले गए ,जहां दो और व्यक्ति पहले से ही अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे, उनके साथ बाइक पर सवार होकर निकल गए..| उधर जब होमेश ने सोने के हार की जांच की तो वह नकली था, उसके बाद उन्होंने तिल्दा थाना पहुंचकर सारी बात पुलिस को बताई और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया.. रिपोर्ट दर्ज टीआई सुदर्शन ध्रुव ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के साथ एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को भी दे दी,और स्वयं टीआई ने एक टीम के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस बीच कई लोगों से पूछताछ भी की आखिर में पुलिस आरोपियों तक पहुचने में सफल हो गई ,पुलिस ने तीन आरोपी हीरालाल यादव पिता कार्तिक यादव उम्र 27 साल निवासी चरौदा बस्ती आदर्श नगर थाना भिलाई – जिला दुर्ग रायपुर। सेवाराम सोलंकी उर्फ बिनवा सोलंकी पिता देवी दयाल सोलंकी उम्र 46 साल निवासी चरौदा बस्ती आदर्श नगर थाना भिलाई – 03 जिला दुर्ग रायपुर।और नारायण दास उर्फ बिट्टू पिता शिवलाल दास उम्र 28 साल निवासी चरौदा बस्ती आदर्श नगर थाना भिलाई – जिला दुर्ग रायपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 15 हजार नकद बरामद कर नकली हार मोबाइल और एक बाइक को जप्त कर लिया..प्रकरण में संलिप्त एक आरोपी सागर राठौर फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
कार्यवाही में निरीक्षक सुदर्शन ध्रुव थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर से निरीक्षक रोहित मालेकर, ईरफान खान, जसवंत सोनी, आशीष पाण्डेय, टीकम साहू, थाना तिल्दा नेवरा से सउनि बारिक, प्र.आर. शिकरवार, बलराम धु्रव, आर. गौरव पटेल, तरूण वर्मा एवं कुलदीपक वर्मा तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट जिला दुर्ग से सउनि चन्द्रशेखर सोनी, शमित मिश्रा, प्र.आर. सत्येन्द्र मढ़रिया, आर. राकेश चौधरी, नितिन सिंह, गुणित निर्मलकर, डी. प्रकाश, नोमेश ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

