आज 28 जनवरी का राशीफल
सिंह –आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आप खान-पान पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे आपकी कोई शारीरिक समस्या खत्म हो सकती है। आपको अपने वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। आप अपने घर के कामों में कुछ बदलाव कर सकते हैं। निवेश के लिए समय शुभ रहेगा।
कन्या –आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपको अच्छा लाभ मिलने से विरोधी भी सतर्क रहेंगे। आप अपने बिजनेस में योजनाओं को लेकर यदि परेशान थे, तो वह आपको बेहतर लाभ देगी। आप किसी प्रॉपर्टी में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो लोग ऑनलाइन काम कर रहे हैं, उन्हें कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है और कोई काम पूरा होने में कुछ समस्या अवश्य आएगी।
तुला –आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाए। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे और यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी।
वृश्चिक-आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए काम को पूरा करने के लिए रहेगा। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। कार्य क्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपके किसी से संबंधो में यदि दिक्कत आ गई थी, तो वह भी दूर होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी।
धनु –ए योजनाओं पर भी ध्यान देना होगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। परिवार में किसी सदस्य को आज कोई सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज के फरमाइश करेंगे, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे, लेकिन नौकरी में आपके प्रयास बेहतर रहेंगे। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खूब पसंद आएंगे।
मकर – को धन उधार देने से बचें। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको अपने सगे संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपके लिए कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट संबंधित प्लान लेकर आ सकता है। आपने यदि कोई जोखिम उठाया, तो उससे नुकसान हो सकता है। कोई नया काम आप सोच समझ कर करें।
कुंभ –आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कामों के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आपको यदि कोई पुरानी टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिलेगा, तो आप उसके लिए आगे आएंगे। आपके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा।
मीन –आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों को आप यदि कोई सलाह देंगे, तो उसपर अमल अवश्य करेंगे। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। पार्टनरशिप में भी आपने कोई काम किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपसी प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी।