Sunday, August 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़ट्रक से पकड़ाई डेढ़ करोड़ की 790 पेटियां शराब,सीमेंट की बोरियों के...

ट्रक से पकड़ाई डेढ़ करोड़ की 790 पेटियां शराब,सीमेंट की बोरियों के नीचे रखी हुई थी शराब से भरी पेटिया .

जशपुर -छत्तीसगढ़ के जशपुर में डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है..। शराब को ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जय जा रहा था ..। ट्रक से 790 पेटियां में कुल 22 हजार 536 बोतल बरामद की गई है यह शराब पंजाब से झारखंड और बिहार भेजी जा रही थी।

सीमेंट की बोरियों के नीचे से इस तरह शराब की कई पेटियां ट्रक से उतारी गई।

ये बड़ी कार्रवाई जशपुर पुलिस ने दुलदूला थाना इलाके के लोरो घाट के पास की है। साथ ही इसमें  ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है..। दरअसल, जशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से एक 12 चक्का ट्रक (क्रमांक P B 11 CP 2003) में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर झारखंड और बिहार की ओर भेजा जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ट्रक को ट्रैक करना शुरू किया। लोरो घाट के पास, सरदार ढाबा के नजदीक पुलिस ने घेराबंदी की और ट्रक को रोका..। तलाशी के दौरान ट्रक में सीमेंट की बोरियां रखी हुई थी लेकिन जब इन बोरियो को हटाया  गया तो  नीचे ढेर सारी पेटियां रखी हुई थी”।पुलिस ने जब पेटियों को खोलकर देखा तो उसमें शराब की बोतलें थी..। बोरियों को हटाने पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई 790 पेटियों में जब्त शराब की कुल मात्रा 7015 लीटर है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने शराब के साथ ट्रक भी जब्त कर लिया है।

गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में  बताया कि वह ट्रक को पंजाब के जालंधर से हजारीबाग, झारखंड ले जा रहा था।उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसे सिर्फ लोडेड ट्रक सौंपा जाता था, और हजारीबाग पहुंचने पर तस्करों की दूसरी टीम ट्रक से शराब उतारकर उसे नकद राशि देकर वापस भेज देती थी। ड्राइवर को न तो शराब लोडिंग और न ही अनलोडिंग जगह की जानकारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments