नई दिल्ली: ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों के लिए अहम खबर है. भारतीय रेलवे ने टिकट की बुकिंग को लेकर बड़े बदलाव किए हैं. लेकिन, टिकट कैंसिलेशन के नियम पहले जैसा ही है. ऐसे में आप अगर आने वाले दिनों में सफर करने का मन बना रहे हैं तो नए नियम के बारे में जरूर जान लें.
रेल मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एडवांस रिजर्वेशन की समयसीमा 60 दिन कर दी गई है. इससे पहले यात्री 120 दिन पहले ट्रेन की टिकट बुक कर सकते थे. ये नियम 1 नवंबर यानी आज से लागू हो गई है. आज से यात्री टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी से ऑनलाइन करें या प्लेटफॉर्म टिकट विंडो से करें, आपको नए नियम के तहत ही टिकटों की बुकिंग मिलेगी.
रेलवे ने इस वजह से घटाई एडवांस रिजर्वेशन की समयसीमा: रेल मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि चार महीने पहले टिकट बुकिंग होने पर लोग बड़ी संख्या में टिकट कैंसिल करते थे, लेकिन अब 60 दिन पहले टिकट बुकिंग होगी तो टिकट कैंसिलेशन की संख्या कम होगी.
कम दूरी की ट्रेन के टिकट बुकिंग में कोई बदलाव नहीं: रेल मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि ऐसी ट्रेन जो एक ही दिन में अपनी यात्रा पूरी कर लेती हैं उन ट्रेनों में अभी 30 दिन पहले ही टिकट की बुकिंग होती है. इन ट्रेनों के रिजर्वेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें जो 1 दिन में ही गंतव्य पर पहुंच जाती है. उनके टिकट की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लंबी दूरी की ट्रेन जो रात में भी चलती है. उन्हीं ट्रेनों के रिजर्वेशन का समय 120 दिन से घटकर 60 दिन किया गया है.
विदेशी नागरिक 1 साल पहले कर सकते हैं टिकट की बुकिंग: विदेशी पर्यटक जो भारत घूमने के लिए आते हैं उन्हें 1 साल पहले ही ट्रेनों में टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है. रेल मंत्रालय की तरफ से विदेशियों को दी जाने वाली इस सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विदेशी पर्यटक 1 साल पहले ही ट्रेन में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से आप टिकट बुक कर सकते हैं.