रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो पूर्व विधायक,कामगार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कामगार राष्ट्रीय सचिव,तिल्दा नेवरा के पूर्व पालिका का अध्यक्ष,और जिला पंचायत सभापति समेत सैकड़ों कांग्रेसियों ने बीजेपी प्रवेश किया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ी कलाकार मनमोहन सिंह ठाकुर ने भाजपा का दामन थामा है.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई.सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ये सभी भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हैं। मैं इनका स्वागत करता हूं। आपने अच्छा किया भाजपा में आ गए।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं. कई नेता और विधायक नाराजगी के कारण पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वहीं कांग्रेस अपने नेताओं को खुश रखने में नाकाम साबित हो रही है.

गुरुवार को भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कांग्रेस के दो पूर्व विधायक विधान मिश्रा और प्रमोद शर्मा ने बीजेपी में प्रवेश किया. वहीं कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय और राष्ट्रीय सचिव कामगार कांग्रेस सौरभ निर्वाणी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकार मनमोहन सिंह ठाकुर ने भी बीजेपी के सदस्यता ली.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई.इस मौके पर सांसद सुनील सोनी,भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्त, विहय्क अनुज शर्मा,पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा भाजपा के जिला ग्रामीणअध्यक्ष श्याम नारंग,विशेष रूपसे उपस्थित थे |

सीएम विष्णुदेव साय ने प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, बीजेपी में प्रवेश करने वाले नेताओं का स्वागत है. पार्टी आपके सभी सुख-दुख के समय खड़ी रहेगी. आज बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. कार्यकर्ताओं की पार्टी है, सिद्धांतवादी पार्टी है. बीजेपी में लोकतंत्र है. कार्यकर्ता अपनी योग्यता के अनुसार बड़े बड़े पदों में पहुंचते हैं. पीएम मोदी आज विश्व के लोकप्रिय नेता है. पार्टी में लोकतंत्र है तभी विष्णुदेव साय जैसा छोटा कार्यकर्ता बड़े पद पर पहुंच सकता है.
उधर सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रमोद शर्मा ने कहा कि मेरे साथ मेरे क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रहे वर्तमान जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा पूर्व ,नगर पालिका अध्यक्ष शहर के लोकप्रिय युवा नेता महेश अग्रवाल सहित 200 से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया है।

प्रमोद शर्मा ने कहां की नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन वे दुनिया के सर्वमान्य नेता भी है.. श्री मोदी देशवासियों के दिलों में बसे हुए हैं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वे फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे,प्रमोद शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश हित में बात करती है.. उन्होंने प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी नेताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मैं और मेरे कार्यकर्ता भाजपा के प्रत्याशी को जीतकर दिल्ली भेजेंगे..

