Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़उल्लास राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान, तिल्दा में सास बहु ने एक साथ परीक्षा...

उल्लास राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान, तिल्दा में सास बहु ने एक साथ परीक्षा दी

तिल्दा नेवरा तिलदा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रवादी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ में 23 मार्च रविवार को राष्ट्रव्यापी उल्लास साक्षरता महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया गया

इसी कड़ी में तिल्दा विकास खंड तिलदा के 44 परीक्षा केंद्र में पंजीकृत शिक्षार्थी1837 महिला 438 पुरुष कुल 2275 शिक्षार्थी शामिल हुए.. विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर पी . सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे,, विकास खंड समन्वयक संतोष शर्मा , नोडल अधिकारी बी आर पान्से ,सहायक नोडल अधिकारी शिव प्रसाद बर्मन के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

परीक्षा में शामिल होने के लिए शामिल होने वाले नवसाक्षरों को पत्र देकर आमंत्रित किया गया था,  परीक्षा में आए शिक्षार्थी का गुलाल लगाकर गुल दस्ता भेट कर स्वागत किया गया । मोहभट्ठा पारा नेवरा में सास बहु ने एक साथ परीक्षा में शामिल हुई  । परीक्षा अभियान को सफल बनाने में सभी शिक्षक अनुदेशक का सहयोग प्राप्त हुआ।शिक्षा ही सभी द्वार की कुंजी है इस बात का चरितार्थ शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल होकर बता दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments