Sunday, July 13, 2025
HomeखेलUPA का क्रिया-कर्म किया, खंडहर पर लगाया नया प्लास्टर...', 'INDIA' गठबंधन पर...

UPA का क्रिया-कर्म किया, खंडहर पर लगाया नया प्लास्टर…’, ‘INDIA’ गठबंधन पर पीएम मोदी के तीखे वार

पीएम मोदी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं आज विपक्ष के साथियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करताचाहता हूं, कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु में आपने मिल-जुलकर करीब डेढ़-दो दशक पुराने UPA का क्रिया-कर्म किया है. इतना ही नहीं, आप लोग खंडहर पर नया प्लास्टरलगाने का जश्न मना रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कि ये INDIA गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. हर कोई पीएम बनना चाहता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मुसीबत ऐसी है कि उन्होंने खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा. लेकिन आदत के मुताबिक घमंड का जो आई (I) है, वह इनको छोड़ता नहीं है, इन्होंने NDA के साथ दो आई (I) जोड़ लिए हैं. पहला – 26 दलों का घमंड है, दूसरा- एक परिवार का घमंड है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने NDA भी चुरा लिया,खुद बचने के लिए और इंडिया के भी टुकड़े (I.N.D.I.A.) कर दिए.

पीएम मोदी ने सदन में विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं आज विपक्ष के साथियों के प्रति मैं आज विपक्ष के साथियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता चाहता हूं, कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु में आपने मिल-जुलकर करीब डेढ़-दो दशक पुराने UPA का क्रिया-कर्म किया है. उसका अंतिम संस्कार किया है. लोकतांत्रिक व्यवहार के मुताबिक मुझे तभी आपनी संवेदना व्यक्त करनी चाहिए थी, लेकिन इस देरी में मेरा कसूर नहीं है, क्योंकि आप खुद ही एक ओर UPA का क्रियाकर्म कर रहे थे, दूसरी ओर खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने का जश्न मना रहे थे.

विपक्ष की बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है’

पीएम ने कहा कि इस गठबंधन ने ये भी नहीं सोचा कि किस राज्य में आपका किससे कैसा कनेक्शन है. उन्होंने कहा कि बंगाल में आप TMC और कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ हैं. लेकिन दिल्ली में साथ हो गए. केरल के वायनाड में जिन लोगों ने कांग्रेस के दफ्तर में तोड़फोड़ की, उसके साथ दिल्ली में इन्होंने हाथ मिला लिया. बाहर से लेबल तो बदल लेंगे लेकिन पुराने पापों का क्या होगा. आप जनता से ये पाप नहीं छिपा सकते.अभी हालात ऐसे हैं तो हाथों में हाथ हैं, जहां हालात बदले तो छुरियां निकल जाएंगी. पीएम ने कहा कि विपक्ष की बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है.

बेतुकी बातों को तवज्जो देना कांग्रेस की फितरत’

प्रधानमंत्री ने सदन में कहा कि बेतुकी बातों को तवज्जो देना कांग्रेस की फितरत है. इसे दुनिया में प्रचारित करने लग जाते हैं. हमने कोरोना की वैक्सीन बनाई, लेकिन वैक्सीन पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत के सामर्थ्य औरलोगों पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस घमंड से इतनी भर गई है कि उसे जमीन भी नहीं दिखाई दे रही.

कांग्रेस और उसके सहयोगियों को पाकिस्तान पर भरोसा

कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी कोई आतंकवादी हमला हुआ, तो उन्होंने पाकिस्तान पर अधिक भरोसा लेकिन देश के नागरिकों की भावनाओं पर कभी ध्यान नहीं दिया. कांग्रेस और उसके सहयोगियों का भारत और उसके सशस्त्र बलों की अंतर्निहित ताकत पर भरोसा नहीं करनेका इतिहास रहा है. मोदी ने कहा कि कश्मीर आतंकवाद की आग में जल रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार को आम आदमी पर भरोसा नहीं है. वे हुर्रियत पर भरोसा करतेथे, वे अलगाववादियों पर भरोसा करते थे, वे पाकिस्तानी झंडा उठाने वालों पर भरोसा करते थे.

पाकिस्तान की बात मानते थे विपक्षी दल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान कहता था कि आतंकी हमले होंगे और बातचीत भी होगी. वे (कांग्रेस) यहां तक मान लेते थे कि अगर पाकिस्तान कह रहा है,तो यह सच होगा. पाकिस्तान हमारी सीमाओं पर हमला करता था, वे आतंकवादियों को भेजते थे और फिर पाकिस्तान अपनी ज़िम्मेदारी से पीछे हट जाता था, उसने कभी कोईज़िम्मेदारी नहीं ली. उन्हें पाकिस्तान से इतना प्यार था कि वे तुरंत पाकिस्तान पर विश्वास कर लेते थे.

‘सशस्त्र बलों पर नहीं, दुश्मन के दावों पर भरोसा’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक की, एयर स्ट्राइक की तो कांग्रेस और उसके सहयोगियों को सशस्त्र बलों पर भरोसा नहीं था, उन्हें दुश्मन के दावों पर भरोसा था. मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास भारत के खिलाफ बोले गए हर शब्द को उठाने और उसे पूरे देश में प्रचारित करने की अद्भुत चुंबकीय शक्ति है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments