तिल्दा नेवरा,-तिल्दा नेवरा -गुरु नानक वार्ड 5 और शहर के दैनिक रेल यात्रियों ने रविवार को गुरु नानक वार्ड क्रमांक 5 के नवनिर्वाचित पार्षद राजेश कोटवानी का उनके निवास पर आकर पुष्प गुच्छ एवं शाल श्रीफल देकर स्वागत किया। इस मौके पर जीत की खुशी में केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। रेल यात्रियों ने कहा कि हम वार्ड में परिवर्तन चाह रहे थे, वो हो गया है अब हम नए पार्षद से अपेक्षा करते हैं कि वह हमारे वार्ड में साफ सफाई पानी व अन्य समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर वार्ड को समस्याओं मुक्त कराएगे,
पार्षद राजेश कोटवानी ने स्वागत के लिए पहुंचे वार्ड वासियों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी हर समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेंगे। राजेश ने उन्हें इस बात का भी विश्वास दिलाया कि वे वार्ड में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करने हमेशा तत्पर रहेंगे।उन्होंने कहा कि गुरु नानक वार्ड 5 विकास कार्य में काफी पिछड़ा हुआ है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे।स्वागत करने वालो में विजय भगतानी.सागर भूटानी.चंद्रपाल रुपरेला.विजय लालवान.शंकर भूटानी,धीरज माधवानी,मनीष रूपरेला,विकास कृपलानी.लक्की रोहड़ा.जीतू कृपलानी,गौतम राजपाल आदि शामिल थे ,इस मौके पर माणिककोडवानी ,विजय बालचंनदानी,राजेश कुमार उपस्थित थे